आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है। एशिया कप में उनके असफल अभियान के बाद विश्व कप में भी कुछ ऐसी ही कहानी है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा कर दिया है। हालांकि, दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तानी टीम से हार नहीं मानने की अपील की है। उनका मानना है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल ही नहीं, बल्कि फाइनल तक पहुंच सकता है और विश्व कप जीत सकता है। सकलैन मुश्ताक ने खिलाड़ियों से एकजुट रहने और देश के गौरव के लिए लड़ने का आग्रह किया।
हमें आपकी वापसी का यकीन: सकलैम मुश्ताक
सकलैन मुश्ताक ने एक्स पर पोस्ट वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं और हम सब जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त के बाद आप लोग के दिल टूटे होंगे, बहुत दुखी होंगे, लेकिन हमें आप पर यकीन है। आप बाउंस बैक (वापसी) करेंगे और आपको करना होगा, पाकिस्तान की इज्जत के लिए, पाकिस्तान के गौरव के लिए। हमारा ईमान भी है, यकीन भी है। अपने पर यकीन रखो। एक दूसरे पर यकीन रखो और अल्लाह पर यकीन रखो।’
तुमसे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं: सकलैम मुश्ताक
सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘इंशाल्लाह आप रिजल्ट चेंज करेंगे। तुम लोगों को बहुत रगड़े लगे हैं, अपनी लाइफ में। अपनी जिंदगी को देखो। कहां से शुरू किया सफर और कहां तक पहुंचे। आप सेल्फ मेड हो। आज जहां हो वहां तक पहुंचने के लिए कई चुनौतियों का सामना किया है। तुम लोगों ने खुद ही सीखा है और अपनी मंजिल और अपने रास्ते खुद ही ढूंढ़े हैं। तुमसे ज्यादा बहादुर कोई नहीं है, क्योंकि तुम हालात से लड़कर आए हो यहां तक और तुमसे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं है, क्योंकि तुमने हालात से खुद सीखा है और तुमसे ज्यादा फाइटर कोई नहीं है, क्योंकि तुमने हर सिस्टम से फाइट की है।’
खुद पर, साथियों पर और अल्लाह पर यकीन रखो: सकलैम मुश्ताक
सकलैन ने यह भी कहा, ‘यहां तक कि तुमने गुरबत से भी फाइट की। तुम्हारे पास जूते भी नहीं थे। बहुत सारे लड़कों को मैं जानता हूं। पाकिस्तान की इज्जत के लिए, पाकिस्तान के नाम के लिए तुम लोगों को बाउंस बैक करना पड़ेगा। जैसा मैंने पहले भी कहा कि यकीन रखो अपने ऊपर। यकीन रखो अपने साथियों के ऊपर और यकीन रखो अल्लाह के ऊपर। एक दूसरे की मदद करो।’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘हम सब तुमसे प्यार करते हैं। हम सब तुमसे प्यार करते रहेंगे। हमेशा मोहब्बत करते रहेंगे। अगले मुकाबलों में पाकिस्तान के लिए फाइट करो। वर्ल्ड कप के अंदर हैं। सेमीफाइनल भी खेलेंगे इंशाल्लाह। फाइनल भी खेलेंगे इंशाल्लाह। वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं इंशाल्लाह।’
भारत के खिलाफ हार के बाद से बैकफुट पर पाकिस्तान
मेन इन ग्रीन ने लगातार दो मुकाबलों में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराकर विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ हार ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया। बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी तो चेन्नई में अफगानिस्तान ने उसका मानमर्दन कर दिया।