Virat Kohli Wrote Emotional Post For Cristiano Ronaldo On Instagram: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) जीतने का सपना अधूरा रह गया। शनिवार 10 दिसंबर की रात रोनाल्डो (Ronaldo) की टीम पुर्तगाल (Portugal) को फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में मोरक्को (Morocco) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद रोनाल्डो अपनी भावनाओं (Emotions) पर काबू नहीं रख पाए।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैदान पर और चेंजिंग रूम जाते समय रोते (Crying) देखे गए। रोनाल्डो का सपना टूटने से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी दुख पहुंचा है। विराट कोहली ने 12 दिसंबर की सुबह रोनाल्डो के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक इमोशनल (भावुक) पोस्ट लिखी। कोहली (Kohli) ने रोनाल्डो के लिए लिखा कि पुर्तगाल का यह स्टार फुटबॉलर (Star Footballer) उनके लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ी है।

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों (Fans) के लिए जो कुछ भी किया है, कोई ट्रॉफी (Trophy) या कोई खिताब (Title) उससे कुछ नहीं छीन सकता है। कोई भी खिताब यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या असर डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के बहुत से लोग क्या महसूस करते हैं।’

विराट कोहली ने आगे लिखा, ‘भगवान (GOD) की ओर से आपको दिया गया यह एक उपहार (Gift) है। एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं।’ कोहली ने इसके बाद GOAT (Great For All Time) और क्राउन (Crown) वाली इमोजी भी पोस्ट की।

कतर (Qatar) में फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत से पहले दो महानतम फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की एक साथ वाली तस्वीर काफी वायरल हुई थी। प्रशंसकों ने उसे सदी की तस्वीर की संज्ञा दी थी। विराट कोहली ने भी तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। तब कोहली ने लिखा था, ‘क्या तस्वीर है।’ कोहली का यह कमेंट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।