भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को इंग्लैंड को 151 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने 6 विकेट पर 181 रन बनाए थे। ऋषभ पंत एकमात्र मान्यता प्राप्त बल्लेबाज थे। मेजबान टीम के लिए चीजें बेहतर हो गईं थीं, क्योंकि पांचवें दिन की शुरुआत में ही ऋषभ पंत ओली रॉबिन्सन का शिकार बन गए।
इसके बाद इशांत शर्मा ने भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 209 रन के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की नाबाद साझेदारी ने भारत को ड्राइविंग सीट पर लौटा दिया। दोनों ने लॉर्ड्स में इंग्लिश बॉलर्स की धुनाई की। बाद में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान भी दोनों ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया। यही नहीं, बुमराह और शमी की शानदार बल्लेबाजी से उत्साहित भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को बिखेर दिया। इसके बाद लॉर्ड्स में जो कुछ हुआ, उसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती थी।
मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए। यही वजह रही है कि मेजबान टीम दूसरी पारी में महज 120 रन पर सिमट गई। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बनाई।
भारत की जीत का जश्न इंडियन ड्रेसिंग रूम ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी मना। लॉर्ड्स पर भारत की जीत के बाद ट्विटर पर मजेदार मीम्स की बाढ़ सी आ गई। वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर जैसे भारतीय दिग्गजों ने भी मजेदार मीम्स शेयर किया।
पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा हर क्षेत्र के लोगों ने टीम इंडिया को एक प्रेरित प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कई अन्य लोगों ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए कुछ मजेदार यादें साझा कीं। यहां कुछ बेहतरीन मीम्स हैं, जिन्हें ट्विटर पर शेयर किया गया है।
मैच की बात करें तो भारत ने लंच के ठीक बाद अपनी पारी घोषित की। उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय तेज गेंदबाज शुरुआत से ही इंग्लैंड पर हावी रहे। शुरुआती दो ओवर में इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए थे, ने भारत को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बुमराह ने पवेलियन भेज दिया।
रूट के आउट होने के बाद थोड़ी देर के लिए तो लगा कि जोस बटलर और मोईन अली इंग्लैंड को संभाल लेंगे, लेकिन सिराज ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। खेल के अंतिम घंटे में जब बटलर 25 रन पर आउट हो गए, तब भारत की जीत तय लग रही थी। उसके बाद सिराज ने एंडरसन का विकेट लेते हुए भारत को ‘होम ऑफ क्रिकेट’ में यादगार जीत दिलाई।