India vs England Essex Practice Test Match Day 3: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया ने एसेक्स के साथ काउंटी ग्राउंड में अभ्यास मैच खेला, जो ड्रॉ रहा। मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 395 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में एसेक्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना पारी घोषित कर दी। फिलहाल भारत अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल 36, जबकि रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को 4 रन पर शिखर धवन (0) के रूप में पहला झटका लगा। वहीं चेतेश्वर पुजार 23 ही रन बना सके।
पहली पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 44 रन पर ही शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे 17) के रूप में तीन विकेट खो दिए। इसके बाद विराट कोहली (68) और मुरली विजय (53) के बीच 90 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को पटरी पर लाने का काम किया। इस साझेदारी के बाद भारत ने विजय के बाद कोहली का भी विकेट जल्द खो दिया, जिसके पश्चात दिनेश कार्तिक के संग केएल राहुल (58) ने 114 रन की साझेदारी की। कार्तिक (82) अपने शतक से चूके। वहीं हार्दिक पांड्या ने 51 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 26 गेंदों में तेजतर्रार नाबाद 34 रन की पारी खेली। पॉल वॉल्टर को सर्वाधिक 4 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा मैट कॉल्स ने 2 शिकार किए।
एसेक्स की भी पहली पारी में शुरुआत खराब रही और टीम ने 45 रन पर निक ब्राउनी (11) और वरुण चोपड़ा (16) के रूप में 2 विकेट खो दिए। इसके बाद टॉम वेस्ली (57) ने मिशेल पीपर (68) के साथ मिलकर टीम को संभाला। जेम्स फॉरेस्ट (42) और पॉल वॉल्टर (75) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम ने अपनी पारी 359/8 पर घोषित कर दी। भारत की ओर से उमेश यादव को 4, जबकि ईशांत शर्मा को 3 विकेट हासिल हुए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 1 सफलता प्राप्त की।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा।
एसेक्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। वहीं भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक भार फिर से जल्द पहला विकेट खो दिया है। भारत- 9/1
एसेक्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए हैं। अरुण निज्जर 21, जबकि फिरोज खुशी 1 रन बनाकर क्रजी पर मौजूद हैं। मुकाबले में अभी तक कोई भी भारतीय स्पिनर सफलता हासिल नहीं कर सका है।
एसेक्स को सातवां झटका लग चुका है। कोल्स बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। एसेक्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। पॉल वॉल्टर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जेम्स फॉस्टर और पॉल वॉल्टर के बीच 72 रन की साझेदारी हो चुकी है। फॉस्टर 36, जबकि वॉल्टर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। एसेक्स ने 5 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। भारत के पास 137 रन की लीड शेष रह गई है।
तीसरे और अंतिम दिन का खेल शुरू हो चुका है। एसेक्स ने 5 विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं। जेम्स फॉरेस्ट 24, जबकि पॉल वॉल्टर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास इस समय 156 रन की लीड है।
भारत की पहली पारी के जवाब में एसेक्स की शुरुआत भी काफी अच्छी नहीं रही। टीम ने 45 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों निक ब्राउन (11) और वरूण चोपड़ा (16) के विकेट गंवा दिए। ब्राउन को उमेश, जबकि चोपड़ा को इशांत ने रनआउट किया।
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे दिन की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक (82) का विकेट गंवा दिया जिन्हें पाल वॉल्टर ने पवेलियन भेजा। कार्तिक ने 95 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। हार्दिक पंड्या ने 82 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 395 रन बनाने के बाद एसेक्स ने उसे पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया और दिन का खेल खत्म होने पर पांच विकेट खोकर 237 रन बना लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए हैं। एसेक्स की टीम अब भी 158 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।