इंग्लैंड ने 1 अगस्त को साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए वनडे में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 3 वनडे की सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला वनडे 6 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का तीसरा वनडे 4 अगस्त को इस मैदान पर होगा।
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 212 रन बनाए। इंग्लैंड ने 32.3 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। जॉनी बेयरस्टो मैन ऑफ द मैच चुने गए। इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो के अलावा सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बेयरस्टो ने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 गेंद में 82 रन बनाए। बेयरस्टो ने सिर्फ 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने 72वीं पारी में यह मुकाम छुआ। वह जो रूट के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के लिए सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। जो रूट ने भी 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे। इन दोनों के बाद ग्राहम गूच, जेसन रॉय और केविन पीटरसन का नंबर आता है। इन तीनों ने 76 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जेसन रॉय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और जेम्स विंसे ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 71 रन की साझेदारी की। इसमें विंसे के 16 रन थे। विंसे इसी स्कोर पर आउट हुए।
एक समय इंग्लैंड की स्थिति फिर खराब हो गई थी, जब 17.5 ओवर में उसके 137 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने कमाल दिखाया। सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 79 रन की नाबाद साझेदारी की। बिलिंग्स 46 और विले 47 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट लिए। वहीं, कर्टिस कैमफर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। एक विकेट क्रैग यंग के खाते में आया।
आयरलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर वह 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। डेब्यू मैच में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले कर्टिस कैमफर ने इस मैच में भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 68 रन बनाए। वह टीम के हाइएस्ट स्कोरर भी रहे। यही नहीं, कैमफर ने वनडे इंटरनेशनल में आयरलैंड के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने गैरी विल्सन का रिकॉर्ड तोड़ा। विल्सन ने 60 रन बनाए थे।
यही नहीं इस मैच में आयरलैंड के 7 से 11वें नंबर तक के बल्लेबाजों ने 119 रन बनाए। वनडे में आयरलैंड के लिए इन क्रमों पर बल्लेबाजी करने के लिए आए खिलाड़ियों का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2006 में बेलफास्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के 7 से 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने 128 रन जोड़े थे।
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट आदिल रशीद ने लिए। रशीद ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं साकिब महमूद ने 45 और डेविड विले ने 48 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किए। रेसी टॉपले और जेम्स विंसे भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। आयरलैंड की ओर से कैमफर के अलावा हैरी टेक्टर ने 28, सिमी सिंह ने 25, एंड्रयू मैकब्राइन ने 24 रन की पारी खेली।
England vs Ireland 2nd ODI Playing 11, LIVE Score Updates: यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो 2011 में खेले गए एकमात्र मैच को छोड़ दें तो आयरलैंड का अनुभव बुरा ही रहा है। 2011 वनडे विश्व कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था। ओवरऑल दोनों के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।
बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, केविन ओ’ब्रायन, कर्टिस कैमफर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), सिमी सिंह, एंड्रयू मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, क्रैग यंग।
सीरीज का पहला वनडे इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता था। अब इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की कोशिश जहां सीरीज अपने नाम करने की होगी, वहीं आयरलैंड मैच अपने नाम कर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगा। साउथैम्प्टन में वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड की टीम 2016 से इस मैदान पर हारी नहीं है।
विले का इस मैच में भी कहर जारी है। वह अब तक आयरलैंड के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज चुके हैं। पॉल स्टर्लिंग 12 और गैरेथ डेलोनी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। स्टर्लिंग ने पहले वनडे में महज 2 रन बनाए थे, जबकि डेलोनी ने 22 रन। इस समय क्रीज पर कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर हैं।
पहले मैच में आयरलैंड का प्रदर्शन औसत से भी कम रहा था। उसकी पूरी टीम 172 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनले पीठ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबिक, डेनले के स्थान पर 14 सदस्यीय टीम में लियाम लिविंगस्टोन को जगह मिली है। लिविंगस्टोन ने अब तक इंग्लैंड के लिए दो टी20 मैच खेले हैं। यदि उन्हें इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला तो यह उनका वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच होगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो 2011 में खेले गए एकमात्र मैच को छोड़ दें तो आयरलैंड का अनुभव बुरा ही रहा है। 2011 वनडे विश्व कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था। ओवरऑल दोनों के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, केविन ओ’ब्रायन, कर्टिस कैमफर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), सिमी सिंह, एंड्रयू मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, क्रैग यंग।
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेम्स विंसे, मोइन अली, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, डेविड विले, रेसी टॉपले, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
कर्टिस कैमफर ने पहले वनडे में नाबाद 59 रन बनाए थे। यह आयरलैंड के लिए वनडे डेब्यू का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जॉनी बेयरस्टो को वनडे में 3000 तक पहुंचने के लिए 75 रनों की जरूरत है। अगर वह इस मैच में, अपनी 72वीं पारी में यह आंकड़ा छू लेते हैं वह इंग्लैंड के लिए जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करेंगे।
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाना है। इस मैच को आप सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव (SonyLIV) पर देखी जा सकती है। मैच ताजा अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
दूसरे एकदिवसीय मैच में उसी पिच का इस्तेमाल होगा जिस पर पहला मैच खेला गया था। मौसम में गर्मी का पूर्वानुमान है, इसलिए स्पिनर ज्यादा प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।