scorecardresearch

पीटर चेज को नहीं मिला मौका, इंग्लैंड ने भी किया एक बदलाव; ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पहले वनडे में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में इंग्लैंड के डेविड विले ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। सैम बिलिंग्स ने भी 54 गेंद पर 67 रन जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ENG VS IRE PLAYING 11
England vs Ireland Playing 11 LIVE: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड दूसरा वनडे मुकाबला प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 1 अगस्त 2020 को साउथैम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

आयरलैंड इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरा है। हालांकि, पहले पीटर चेज के आखिरी एकादश में चुने जानी की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने जोशुआ लिटिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, क्योंकि बैरी मैकार्थी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड भी इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरा है। इस मैच में टॉम कुरन नहीं खेल रहे हैं। इयॉन मॉर्गन ने उनकी जगह रेसी टॉपले की वापसी हुई है।

पहले मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में इंग्लैंड के डेविड विले ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने 54 गेंद पर 67 रन जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, ओपनर जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर पाए थे।

दोनों टीमें इस मैच में निम्न खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। यह दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेम्स विंसे, मोइन अली, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, डेविड विले, रेसी टॉपले, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, केविन ओ’ब्रायन, कर्टिस कैमफर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), सिमी सिंह, एंड्रयू मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, क्रैग यंग।

England vs Ireland 2nd ODI Live Cricket Score Updates: मैच के ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें 

रात-रात भर पार्टी करते थे श्रीसंत, लड़कियां भी होती थीं; वर्ल्ड कप विजेता स्पिनर का खुलासा

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाना है। इस मैच को आप सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव (SonyLIV) पर देखी जा सकती है। मैच ताजा अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

18:43 (IST)01 Aug 2020
पहले वनडे में औसत से कम रहा था आयरलैंड का प्रदर्शन

वहीं, आयरलैंड की बात करें तो डेब्यू करने वाले कर्टिस कैमफर और एंड्रयू मैकब्राइन को छोड़कर कोई भी अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा था। वहीं गेंदबाजी में बैरी मैकार्थी को घुटने में चोट के कारण 5 गेंद फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर होना पड़ा था। 

16:06 (IST)01 Aug 2020
लिविंगस्टोन कर सकते हैं वनडे डेब्यू

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनले पीठ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबिक, डेनले के स्थान पर 14 सदस्यीय टीम में लियाम लिविंगस्टोन को जगह मिली है। लिविंगस्टोन ने अब तक इंग्लैंड के लिए दो टी20 मैच खेले हैं। यदि उन्हें इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला तो यह उनका वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच होगा।

09:42 (IST)01 Aug 2020
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है पिच

इंग्लैंड में पिच सामान्य तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। पिछले मैच में डेविड विले ने स्विंग का शानदार मुजाहिरा पेश किया था और नई गेंद से 5 विकेट झटके थे। खेल के मध्य ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-08-2020 at 09:17 IST
अपडेट