ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक हर तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो भारतीय टीम की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। इसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी शामिल है।

दरअसल, ओवल में भारत की जीत के बाद सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की तारीफ में ट्वीट किया। इस पर माइकल वॉन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि, लोगों ने आंकड़ों के आधार पर उन्हें आईना दिखाया। सौरव गांगुली ने टीम की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन ..कौशल में अंतर है, लेकिन सबसे बड़ा अंतर दबाव झेलने की ताकत है.. भारतीय क्रिकेट अन्य से बहुत आगे है।’

सौरव गांगुली के इस ट्वीट पर माइकल वॉन ने रिट्वीट किया। वॉन ने लिखा, ‘सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में .. व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं।’ इसके बाद लोग माइकल वॉन को जवाब देने लगे। खास यह है कि जवाब देने वालों में विदेशी भी शामिल हैं।

@Cric_beat ने लिखा, ‘पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे सीरीज हुई हैं। इनमें से भारत ने 2 जीती हैं, जबकि इंग्लैंड एक ही जीत पाया है। वहीं 3 टी20 सीरीज हुई हैं। इनमें से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हर सीरीज गंवाई है।’ @FoodOutta ने लिखा, ‘हार पचाना मुश्किल ही नहीं… सच कड़वा लगता है…। आपके लड़के बुरी तरह हारे हैं।’

@Shubham_banna__ ने लिखा, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी 6 व्हाइट बॉल सीरीज खेली गईं, जिनमें से भारत ने 5 जीतीं। कुछ और रिकॉर्ड चाहिए वॉन?’ @thatsmePalak ने लिखा, ‘वॉन के लिए बहुत मुश्किल है सच पचाना!’

@Vamsi41383993 ने लिखा, ‘इंग्लिश टीम ने भाग्य से वनडे वर्ल्ड कप जीता… जहां आईसीसी ने स्कोर के बजाय बाउंड्री से मुकाबला जीता। ऐसे नियम ने ही इंग्लैंड को विश्व कप 2019 का विजेता बनाया और आप लोगों को लगता है कि इंग्लैंड कड़ी मेहनत से जीतता है…।’

@ScarlettWarrior ने लिखा, ‘कम ऑन माइकल। हम सभी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है…। अन्य फॉर्मेट लोगों को क्रिकेट से प्यार करने के लिए धोखा देने के तरीके हैं!’

@surajit77098741 ने लिखा, ‘माइकल, ऐसे ही चिढ़ते रहो और हारते रहो!’ @Nivrittib ने लिखा, ‘माइकल वॉन क्या आज रात आप डिनर नहीं करेंगे?’ इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स और मजेदार मीम्स शेयर किए हैं।