इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ब्रिटिश डेली ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार संन्यास से वापसी करने और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने को तैयार हैं। भले ही इसके लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र में नहीं खेल पाएं। बशर्ते इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान उनसे इसके लिए कहें।
इस अखबार की खबर के अनुसार, ‘बेन स्टोक्स ‘यू-टर्न’ लेने को तैयार हैं। वह अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर इंग्लैंड को भारत में इस साल विश्व कप में मदद करेंगे, भले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में नहीं खेल पाएं। अखबार के मुताबिक, ‘अगर सफेद गेंद की टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे पूछें तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान अब विश्व कप में खेलने को तैयार हो सकते हैं।’
बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 करोड़ रुपये के सालाना करार को छोड़ सकते हैं, क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 25 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी। अगर बेन स्टोक्स आईपीएल में मई के अंत तक दो महीने भी खेलेंगे तो वह भारत में करीब पांच महीने बिताएंगे, जो उनके लिए संभव नहीं होगा।
बेन स्टोक्स को कराने है घुटने की सर्जरी
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है। इसके लिए आईपीएल (IPL) विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय लगता है क्योंकि इससे बेन स्टोक्स प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और आने वाले वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (England) की अगुआई जारी रख सकते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में कर सकते हैं बल्लेबाजी
बेन स्टोक्स के इंग्लैंड की वनडे टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना होगी। इस डर के बीच कि वह कितनी गेंदबाजी कर सकते हैं, इंग्लैंड उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुनने के लिए तैयार है। बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान भी यह भूमिका निभाई थी।
बेन स्टोक्स 2 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चैंपियन निभा चुके हैं अहम भूमिका
साल 2019 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर के बाद इंग्लैंड ने विश्व कप जीता तब बेन स्टोक्स ही प्लेयर ऑफ द मैच थे। जब इंग्लैंड ने पिछले साल मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप जीता था तब भी बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।