महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 169 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी से एक नहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए तो कुछ बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से वह चूक भी गईं। उन्होंने इस दौरान इतिहास रचते हुए अपने 5000 वनडे रन पूरे किए और स्मृति मंधाना व मिताली राज के खास क्लब का हिस्सा भी बन गईं।
लॉरा वोल्वार्ट महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट के इतिहास में भी यह किसी बैटर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। साथ ही अफ्रीका के लिए 5000 वनडे रनों का आंकड़ा छूने वाली भी वह पहली क्रिकेटर बनी हैं। 143 गेंद की इस पारी में वोल्वार्ट ने 20 चौके और चार छक्के लगाए।
स्मृति मंधाना और मिताली राज के क्लब में शामिल
लॉरा वोल्वार्ट ने वनडे क्रिकेट में इस पारी के दौरान ही अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह अपने 118वें वनडे की 117वीं पारी में इस आंकड़े तक पहुंची। जबकि स्मृति मंधाना ने 112वीं पारी में ही यह कारनामा कर दिखाया था। इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि पांच हजार वनडे रनों का आंकड़ा छूने वाली सिर्फ छठी महिला क्रिकेटर भी बनी हैं। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7805 रन पूर्व बैटर मिताली राज के नाम दर्ज हैं।
लॉरा ने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। उनका महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में यह 10वां शतक था और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली संयुक्त रूप से पांचवीं क्रिकेटर भी बन गईं। वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ने से बेहद करीब जाकर चूक गईं।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी
- बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 229*
- चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)- 178*
- शार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- 173*
- हरमनप्रीत कौर (भारत)-171*
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)- 171
- एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)- 170
- लॉरा वोल्वार्ट (साउथ अफ्रीका)- 169
साउथ अफ्रीका ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर
लॉरा वोल्वार्ट की ऐतिहासिक पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में जारी पहले सेमीफाइनल में 319 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले 305 रन महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टॉप स्कोर था। महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में नॉकआउट के इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है और वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 116 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप लॉरा और टैजमिन ब्रिट्स ने की थी। उसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए लेकिन कप्तान लॉरा टिकी रहीं और पारी को संभाला। ओपनर टैजमिन ब्रिट्स(45) के अलावा मिडिल ऑर्डर में मारिजन कैप (42) और अंत में क्लोए ट्रायन (33*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
