जिम्बाब्वे ने शनिवार (3 मई) को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 22 से 25 मई के बीच 4 दिन के टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया है। क्रेग एर्विन की अगुआई वाली टीम में सिकंदर रजा की वापसी हुई है। पाकिस्तानी मूल का ऑलराउंडर फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण फरवरी में आयरलैंड के खिलाफ बुलावायो टेस्ट और हाल ही में बांग्लादेश में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेला था।

रजा ने बांग्लादेश दौरे पर गई 15 सदस्यीय टीम में जॉनथन कैंपबेल की जगह ली है, जबकि क्लाइव मदंडे ने चोट से उबरकर न्याशा मायावो की जगह पर तफादजवा त्सिगा के बैकअप विकेटकीपर के रूप में वापसी की। इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिम्बाब्वे ने लेग स्पिनर विन्सेंट मसेकेसा को बाहर रखा है। उन्होंने चटगांव में डेब्यू करते हुए पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा न्यूमैन न्यामहुरी के चयन से सीम अटैक मजबूत हुआ है।

2003 के बाद से जिम्बाब्वे का इंग्लैंड में पहला टेस्ट

नॉटिंघम टेस्ट 2003 के बाद से जिम्बाब्वे का इंग्लैंड में पहला और 2004 के बाद से देश में किसी भी प्रारूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। चार दिवसीय टेस्ट के बाद, जिम्बाब्वे 3 से 6 जून तक अरुंडेल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मैच भी खेलेगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका की तैयारी में मदद करेगा, जो 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाना है।

इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), निक वेल्च, सीन विलियम्स।

जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), सैम कुक, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग।