ENG vs SL: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट टेस्ट प्रारूप के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। जो रूट बल्लेबाज के अलावा एक बेहतरीन फील्डर भी हैं और उन्होंने टेस्ट प्रारूप में इस बात को साबित भी किया।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने कामिंदु मेंडिस का कैच लपकते ही टेस्ट प्रारूप में कैच लेने का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वो रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा से आगे निकल गए।
जो रूट ने तोड़ा जैक कैलिस का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट ने कामिंदु मेंडिस का कैच क्रिस वोक्स की गेंद पर पकड़ा जो 64 रन बनाकर खेल रहे थे। इस कैच को पकड़ते ही जो रूट टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया। जैक कैलिस ने टेस्ट में अपने क्रिकेट करियर के दौरान 200 कैच लपके थे, लेकिन जो रूट ने 201 कैच पकड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया।
टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 210 कैच लपके थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 205 कैच पकड़े हैं। इन दोनों का रिकॉर्ड ही अब खतरे में है क्योंकि जो रूट जैसे ही 5 कैच लेंगे जयवर्धने से आगे निकल जाएंगे, लेकिन वो जैसे ही 10 कैच लेंगे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। जो रूट के पास अभी काफी वक्त है और टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (गैर-विकेट कीपर)
राहुल द्रविड़ – 210 कैच
महेला जयवर्धने – 205 कैच
जो रूट – 201 कैच
जैक कैलिस – 200 कैच
रिकी पोंटिंग – 196 कैच
स्टीव स्मिथ – 183 कैच
कुमार संगकारा से आगे निकले जो रूट
तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जो रूट ने सिर्फ 12 रन की पारी खेली, लेकिन वो इस प्रारूप में रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा से आगे निकल गए। संगकारा ने टेस्ट में 12,400 रन बनाए थे, लेकिन जो रूट 12,402 रन के साथ उनसे ऊपर आ गए। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब जो रूट छठे नंबर पर आ गए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
15921 रन – सचिन तेंदुलकर<br>13378 रन – रिकी पोंटिंग
13289 रन – जैक कैलिस
13288 रन – राहुल द्रविड़
12472 रन – एलिस्टेयर कुक
12402 रन – जो रूट
12400 रन – कुमार संगकारा