ENG vs SL M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi: मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में हाल बेहाल है। वह अब तक चार मैच खेल चुकी है और उसके खाते में केवल एक ही जीत आई है। वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर हैं वहीं श्रीलंका भी हाल कुछ ऐसा ही है। गुरुवार को जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश होगी कि वह जीत के साथ अपने हालात बेहतर सकें।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए बेहद अहम ये मैच वह जीते। हालांकि चेन्नई की गर्मी और पिच पर ये काम इतना आसान नहीं होने वाला है।

बल्लेबाजों की मदद करेगी पिच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलेगी क्योंकि यहां सीमा रेखा छोटी है और पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां खेले गए पिछले मैच में कुल 672 रन बने थे। यहां खेले गए 27 मैचों की 16 पारियों में 300+ रन बने हैं। यहां 27 में से 25 मुकाबलों के नतीजे निकले हैं. इनमें 12 बार चेज करने वाली टीम विजय रही है। इस मैदान पर न तो तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और न ही स्पिनर्स बहुत प्रभाव छोड़ पाते हैं। यहां खेल बल्लेबाजों के बीच रहता है।

बारिश के नहीं है आसार

बेंगलुरु में बारिश के आसार नहीं है। दिन का तापमान 18 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहेगा। टॉस जीतने के बाद कप्तान बाद में बल्लेबाजी करने में भी संकोच नहीं करता है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले गए हैं। इन 11 में से छह बार इंग्लैंड ने और पांच बार श्रीलंका ने जीत हासिल की है।