इंग्लैंड ने शनिवार (24 अगस्त) को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। ओली पोप की अगुआई वाली टीम ने चौथी पारी में 205 रनों के लक्ष्य को 57.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर मैनचेस्टर टेस्ट जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में 128 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने पहली पारी के शतकवीर जेमी स्मिथ (39) के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पहले टेस्ट में धनंजय डी सिल्वा की अगुवाई वाली टीम को हराकर इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। वह 7वें से नंबर 4 पर पहुंच गई है। इंग्लैंड का पीसीटी%41.07 है।

इंग्लैंड ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। श्रीलंका की टीम चौथे स्थान से 40.00 पीसीटी% के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका नंबर 6 और पाकिस्तान 7वें नंबर पर खिसक गया है। शान मसूद की अगुआई वाली टीम वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, यदि नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली टीम रविवार (25 अगस्त) को पहले टेस्ट में जीत जाती है, तो वह अंक तालिका में बांग्लादेश से नीचे खिसक जाएगी।

भारत पहले नंबर पर

ड्ब्ल्यूटीसी अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम है। दो बार ड्ब्ल्यूटीसी फाइनल में हारने वाली टीम का 68.52 पीसीटी% है। दूसरे नंबर पर 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 62.50 पीसीटी% है। न्यूजीलैंड 50 पीसीटी% के साथ तीसरे नंबर पर है।

WTC points table, England WTC points table, WTC,World Test Championship
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग। (फोटो – ICC Screengrab)