डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपना शानदार क्लास दिखाते हुए टीम के लिए शतकीय पारी खेली और प्रोटियाज के स्कोर को 399 तक पहुंचाने में शानदार भूमिका निभाई। इस मैच में प्रोटियाज बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स शतक के करीब आकर आउट हो गए थे, लेकिन क्लासेन ने इस कसर को पूरा कर दिया और शतक लगाने में कामयाब रहे। यह साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।

क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया क्लास

हेनरिक क्लासेन ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार शतकीय पारी खेली जबकि यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह वनडे प्रारूप में उनका पहला शतक था। क्लासेन ने इस मैच में 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 10 चौके लगाए।

क्लासेन इस मैच में 90 रन पर खेल रहे थे इसके बाद उन्होंने छक्का लगाया और 96 रन पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने चौका लगाया और फिर अपना शतक पूरा किया। क्लासेन इस मैच में गर्मी से जूझते नजर आए, लेकिन उन्होंने शतक लगाकर ही दम लिया। इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से यह पांचवां शतक रहा। इस मैच में उन्होंने 67 गेंदों पर 4 छक्के और 12 चौकों के साथ 109 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए।

विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना करते हुए)

49- एडन मार्कराम बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
50- केविन ओ’ब्रायन बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
51- ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी 2015
52- एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
57- इयोन मॉर्गन बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर 2019
61- हेनरिक क्लासेन बनाम इंग्लैंड, मुंबई 2023

मार्को यानसेन ने दिखाया मैदान पर तूफान

इस मैच में मार्को यानसेन ने भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और उन्होंने 42 गेंदों पर 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। यानसेन और क्लासेन के बीच छठे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 151 रन की साझेदारी हुई। इस मैच में रिजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में कप्तान तेंबा बावुमा की जगह शामिल किया गया था और उन्होंने इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में 75 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। वहीं वेन डर डुसेन ने भी 60 रन की शानदार पारी खेली जबकि डेविड मिलर ने इस मैच में सिर्फ 5 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए।