ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 72 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दो विकेट के साथ शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप के 9 लीग मैचों में कुल 18 विकेट लिए और वह पाकिस्तान की तरफ से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। इस सीजन में 18 विकेट लेकर शाहीन अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

शाहीन अफरीदी ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले 9 लीग मैचों में 18 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 54 रन देकर 5 विकेट रहा। इस सीजन में 18 विकेट लेकर उन्होंने इमरान खान को पीछे छोड़ दिया और पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने एक साथ इमरान खान, सकलैन मुश्ताक और मो. आमिर को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के एक सीजन में 17-17 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहीद अफरीदी थे जिन्होंने साल 2011 में कुल 21 विकेट लिए थे।

एक विश्व कप संस्करण में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट

21 – शाहिद अफरीदी (2011)
18 – वसीम अकरम (1992)
18 – शाहीन अफरीदी (2023)
17 – इमरान खान (1987)
17 – सकलैन मुश्ताक (1999)
17 – मोहम्मद आमिर (2019)

शाहीन ने कर ली इमरान खान की बराबरी

पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने अब तक कुल 34 विकेट लिए हैं और वह इस टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इमरान खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। इमरान खान ने भी पाकिस्तान के लिए खेलते हुए वनडे वर्ल्ड कप में कुल 34 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में पहले नंबर पर वसीम अकरम मौजूद हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा 55 विकेट लिए थे।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट

55 – वसीम अकरम
35 – वहाब रियाज
34 – इमरान खान
34 – शाहीन अफरीदी