ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को इस टीम ने शान मसूद की कप्तानी में 2-1 से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने ओली पोप की कप्तानी में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी और इसके बाद टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई, लेकिन वो अपनी टीम से अच्छा प्रदर्शन नहीं करवा पाए और बेन की कप्तानी में आखिरी दोनों मैच में इंग्लैंड को पाकिस्तान ने पटखनी दे दी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए थे और इसका असर टीम पर साफ तौर से दिखा और जिन खिलाड़ियों को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए इस टीम में शामिल किया गया था उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया जिसमें साजिद खान, नोमान अली और कामरान गुलाम शामिल रहे। तीसरे टेस्ट मैच में नोमान और साजिद दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन साजिद ने तीसरे मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी भी की और वो इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की जीत के हीरो साबित हुए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता।

साजिद खान बने प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड के खिलाफ नोमान अली ने 2 मैचों में 20 विकेट लिए तो वहीं साजिद खान ने 2 मैचों में 19 विकेट लिए और टीम के लिए रन भी बनाए। इसकी वजह से वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इस सीरीज में बाबर आजम की जगह पर आए कामरान गुलाम ने भी प्रभावित किया और दूसरे टेस्ट में टीम के लिए अहम शतकीय पारी भी खेली थी। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर तीन साल के बाद अपने घर में किसी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में सफलता भी हासिल की।

तीन मैचों में स्पिनर्स ने लिए 73 विकेट

ये टेस्ट सीरीज पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा और तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर कुल 73 विकेट लिए। ये पाकिस्तान में किसी एक टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स के द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट रहा। इससे पहले साल 1969-70 में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मुकाबले में स्पिनर्स ने कुल 71 विकेट लिए थे, लेकिन इस बार स्पिनर्स ने 73 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान में एक सीरीज में स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट

73 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2024/25
71 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, 1969/70
68 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2022/23
60 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 1987/88