इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के टेस्ट सीरीज जीतने में साजिद खान और नोमान अली ने अहम भूमिका निभाई। पहले टेस्ट के बाद सीरीज में पिछड़ रही मेजबान टीम ने अगले दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स की मददगार विकेट बनाने का फैसला किया। ऑफ स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर 40 में से 39 विकेट चटकाए।
रावलपिंडी में पाकिस्तान की नौ विकेट से जीत के बाद एक रिपोर्टर ने पूछा,”हमने देखा कि आप अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को डरा रहे थे जबकि नोमान विकेट ले रहे थे, ठीक उसी तरह काम कर रहे थे जैसे वसीम अकरम और वकार यूनुस करते थे।” साजिद ने कहा, “मैंने तो किसी को नहीं डराया। आप लोग कहते हो कि डराया है। अल्लाह ने ऐसी दी है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं। सीरीज जीतने के लिए अल्लाह का शुक्रिया। ऐसा कोई दबाव नहीं था। मैं वापसी कर रहा था, लेकिन ऐसे लोग थे जिन्होंने मेरा साथ दिया।”
नोमान भाई हमारे देश के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक
साजिद ने कहा, “नोमान भाई हमारे देश के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं। वे एक बेहतरीन साथी रहे हैं और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे मेरे साथ इस प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड के हकदार थे। इस जीत के लिए पूरे देश को बधाई।” साजिद को शुक्रवार (25 अक्टूबर) को बल्लेबाजी करते समय ठोड़ी में चोट लग गई थी और उन्होंने मैदान पर खून से सनी अपनी शर्ट बदलनी पड़ी थी, लेकिन शनिवार (26 अक्टूबर) को उन्होंने वापसी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों पर जाल में फंसा दिया।
शान मसूद ने की साजिद की तारीफ
कप्तान शान मसूद ने कहा, “हर किसी का खड़ा होना और अपना सर्वश्रेष्ठ देना बहुत मायने रखता है। यह कैरेक्टर बताता है, ऐसे लोगों के बारे में है जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं, जिनके बारे में आपको लगता है कि वे आपके लिए खून बहा सकते हैं जैसे साजिद ने कल सचमुच हमारे लिए खून बहाया।” पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने तीन मुख्य खिलाड़ियों बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को बाहर करके साहसिक चयन फैसला लिया।
स