पाकिस्तान ने 28 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन टी20 की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम में पहली बार तेज गेंदबाज नसीम शाह और बल्लेबाज हैदर अली को शामिल किया गया है। 17 साल के नसीम अब तक पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन सीमित ओवरों में उनका डेब्यू बाकी है। दूसरी ओर, 19 साल के हैदर ने अंडर-19 टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास और पाकिस्तान सुपर लीग में भी शानदार खेल दिखाया है।
बाबर आजम की कप्तानी में इस साल के शुरू में पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया था। वे 1 सितंबर तक होने वाली इस सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की टीम में वापसी हुई है। वे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और बल्लेबाज फखर जमान को भी टीम में रखा गया है। आमिर ने इंग्लैंड दौरे से पहले दूसरी बार पिता बनने के कारण अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन बाद में खुद को उपलब्ध बताया था। रियाज की भी टी20 टीम में वापसी हुई है।
ऑलराउंडर शोएब मलिक का नाम भी टीम में है। वे 12 अगस्त को ही इंग्लैंड आ गए थे। कोविड-19 का टेस्ट होने के बाद ही उन्हें दल में शामिल किया जाएगा। पाकिस्तानी टीम के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘‘यह लगभग वही टीम है जो हमारे लिए सीमित ओवरों में खेलती है। अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखने के साथ ही हमने युवाओं को भी शामिल किया है। हैदर अली जैसे युवा बल्लेबाज से टीम को काफी उम्मीदें हैं। आमतौर पर टी20 टीम कम समय के लिए दौरे पर आती है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए खिलाड़ी पहले ही आ चुके हैं। इससे उन्हें यहां की कंडीशन को समझने का मौका मिल रहा है।’’
Pakistan shortlist 17 players for England T20Ishttps://t.co/yzIpCpm2AZ pic.twitter.com/Tx56cAW7TM
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 21, 2020
मिस्बाह ने कहा, ‘‘वैसे खिलाड़ी जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है या नहीं मिलेगा, वे भी यहां की परिस्थितियों का अनुभव कर रहे हैं। यह भविष्य में उन्हें मदद करेगा।’’ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 इस महीने की 28 तारीख को होगा। दूसरा मैच 30 अगस्त और तीसरा मुकाबला 1 सितंबर को होगा। तीनों मैच मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे।’’
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमाम, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।