साकिब महमूद की कातिलाना गेंदबाजी के बाद डेविड मलान और डेब्यू करने वाले जैक क्राउले की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम ने गुरुवार यानी 8 जुलाई 2021 की रात कार्डिफ में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिन रात्रि क्रिकेट मैच में बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड की घरेलू सरजमीं पर विकेट के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत भी है। कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का उसके ही देश के खिलाड़ी ने पुलिंदा बांध दिया। साकिब महमूद महमूद मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। साकिब ने 10 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 42 रन देकर 4 विकेट झटके। वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। उन्होंने करीब डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।

साकिब महमूद ने इससे पहले आखिरी बार 9 फरवरी 2020 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में वनडे मैच खेला था। साकिब महमूद के माता-पिता पाकिस्तान से हैं। वह वीजा समस्याओं के कारण जनवरी और फरवरी 2019 में अपने भारत दौरे के दौरान इंग्लैंड लायंस की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 35.2 ओवर में 141 रन पर समेटने के बाद डेविड मलान (नाबाद 68) और जैक क्राउले (नाबाद 58) के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रन की अटूट साझेदारी से यह लक्ष्य महज 21.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया।

मलान ने 69 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाए, जबकि क्राउले ने 50 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट फिल साल्ट (07) के रूप में गंवाया, जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया।

पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे, लेकिन इसके बावजूद वह मैच खेले और उन्होंने एक ओवर भी फेंका। मुख्य टीम के खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड कामचलाऊ टीम के साथ खेल रही है, जिससे इस मैच में पांच खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया।

पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिए थे। उसके लिए फखर जमान ने 47 और शादाब खान ने 30 रन की पारियां खेलीं। सोहेब मकसूद 19 रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 13 और शाहिन शाह अफरीदी ने 12 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से साकिब के अलावा लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउले के अलावा ब्राइडन कार्स, लुईस ग्रेगरी, फिल साल्ट और जॉन सिम्पसन ने वनडे डेब्यू किया। दूसरा वनडे 10 जुलाई को लार्ड्स में खेला जाना है।