ENG vs PAK: पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की जीत के बाद टीम के ऑफ स्पिनर साजिद खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। साजिद खान इस अवॉर्ड जीतने के बाद ज्यादा खुश शायद नजर नहीं आए और ये उनकी बातों से जाहिर हुआ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस अवॉर्ड के हकदार उनके साथ नोमान अली भी थे।
कामरान गुलाम हैं मेरे सबसे अच्छे दोस्त
इस टेस्ट सीरीज में नोमान अली ने 2 मैच में 20 विकेट लिए जबकि साजिद खान ने 2 मैच में 19 विकेट लिए थे। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद साजिद खान ने कहा कि मैं खुदा का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि हमने इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की। मैंने इस टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी की और मुझ पर कोई दवाब नहीं था साथ ही मुझे अपने साथियों का समर्थन भी मिला। उन्होंने कहा कि मैदान से बाहर मैं काफी मजाकिया किस्म का इंसान हूं और कामरान गुलाम मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
नोमान भी थे इस अवॉर्ड के हकदार
साजिद खान ने आगे कहा कि मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि पिच ने सब कुछ कर दिया। वहीं रावलपिंडी में हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ी क्योंकि यहां पर लंबाई और गति में बदलाव करने की जरूरत थी और हमने बस वही किया। साजिद खान ने नोमान की जमकर तारीफ की और कहा कि नोमान भाई हमारे देश के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं और वो मेरे बेहरतीन साथी भी रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में वो मेरे साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार थे और इस जीत के लिए मैं पूरे पाकिस्तान को बधाई देता हूं।