ENG vs PAK Dream11 Team Prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में शनिवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लगभग असंभव अंतर के साथ चमत्कारिक जीत दर्ज करनी होगी जबकि इंग्लैंड की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने पर लगी होंगी। फिलहाल इंग्लैंड अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और इस जगह को बरकरार रखने के लिए उसे जीत दर्ज करनी होगी। वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी।

ड्रीम 11 के लिहाज से भी बेहद अहम मुकाबला

ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा। फैंटेसी टीम बनाने वालों के लिए भी यह मैच बहुत मजेदार रहने वाला है। इस मैच की ड्रीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों की भरमार है। पाकिस्तान टीम में फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक और इफ्तिकार अहमद बेस्ट खिलाड़ी हैं। वहीं इंग्लैंड में डेविड मलान, जोस बटलर और बेन स्टोक्स धुंआधार प्लेयर हैं। इन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में रखकर एक बेस्ट टीम तैयार की जा सकती है।

ड्रीम 11 बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

बेस्ट फैंटेसी टीम बनाने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि बेन स्टोक्स, अब्दुल्ला शफीक और फखर जमां को टीम में रखना इसलिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह खिलाड़ी अभी लय में आ गए हैं। बेन स्टोक्स ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 108 रन की पारी खेली थी। वहीं अब्दुल्ला शफीक और फखर जमां भी पिछले 2-3 मैचों से अच्छी लय में हैं। शफीफ का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ गरजा था। वहां उन्होंने शतक लगाया था। वहीं फखर जमां पिछले 2 मैच से अच्छा कर रहे हैं।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: डेविड मलान, अब्दुल्ला शफीक (उपकप्ता), फखर जमां, जो रूट
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, इफ्तिकार अहमद
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

विकेटकीपर: जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: फखर जमां (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, जॉनी बेयरस्टो (उपकप्तान), बाबर आजम
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, इफ्तिकार अहमद
गेंदबाज: मार्क वुड, हारिस रऊफ, आदिल रशीद