इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 आज यानी एक सितंबर 2020 को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था।
इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी। वहीं, पाकिस्तान को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। पाकिस्तान का जो टीम संयोजन है, उसके हिसाब से वह मेजबान को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है। हालांकि, उसने इस दौरे पर अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में वे आखिरी मैच जीतकर सीरीज बचाने के साथ-साथ आत्मसम्मान भी बचाने की कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान के लिए यह मैच आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से भी अहम है। यह मैच हारने-जीतने पर दोनों टीमों पर 2-2 अंक का असर पड़ेगा। इंग्लैंड मैच जीतती है, तो पाकिस्तान को 2 अंकों का नुकसान होगा। पाकिस्तान चौथे से 5वें नंबर पर पहुंच जाएगा। इंग्लैंड 273 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बना रहेगा। यदि पाकिस्तान मैच जीतता है, तो दोनों टीमों की रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फिलहाल, इंग्लैंड आईसीसी रैंकिंग में 271 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।