ENG vs NED Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी गत चैम्पियन इंग्लैंड की टीम बुधवार को जब नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने की चुनौती होगी। इंग्लैंड सात मैचों में महज एक जीत के साथ 10 टीमों की तालिका में आखिरी पायदान पर है जबकि नीदरलैंड की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है। टीम इतने ही मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। इंग्लैंड शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से 33 रन की हार का सामना करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टूर्नामेंट के दौरान बताया कि मेजबान पाकिस्तान के अलावा विश्व कप की शीर्ष सात टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद से सभी टीमों ने इसमें जगह बनाने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया।
पिच का ऐसा रहेगा मिजाज
पुणे की चार पिच काली मिट्टी से बनी है। इस पिच अब तक खेले गए तीन मैचों में मिक्सड परिणाम देखने को मिले हैं। यहां खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में छह में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं चार में दो यहां 300+ का स्कोर चेज भी हुआ है। इस मैदान पर ओस का बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
बारिश का हो सकता है खलल
अगर मौसम की बात करें तो 8 नवंबर को पुणे में बारिश की संभावना है। IMD-GFS मॉडल के हिसाब से 8 और नौ को पुणे में तूफान की भी आशंका है। दिन का तापमान 25 डिग्री से 31 डिग्री तक खेला रह सकता है।
इंग्लैंड का पलड़ा है भारी
इन दोनों देशों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें दोनों के बीच छह वनडे मैच खेले गए हैं और इन सभी में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। वहीं वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड ने दोनों टीमों के बीच खेले गए तीनों मैचों को अपने नाम किया था।