World Cup 2023, England vs Bangladesh Warm Up Match: वनडे वर्ल्ड कप में 2 अक्टूबर 2023 को दो वॉर्म-अप मैच थे। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को बारिश से प्रभावित मैच में 4 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बारिश के कारण यह मैच 37-37 ओवर का हुआ। बांग्लादेश की टीम ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 197 रन का टारगेट मिला। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 74 और तंजीद हसन ने 45 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले ने 3, डेविड विली और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। सैम करन और मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड ने 197 रन के लक्ष्य को 24.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोईन अली 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो ने 34 और जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली। मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम,तस्कीन अहमद और नसुम अहमद ने 1-1 विकेट लिए। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच भी बारिश से प्रभावित रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। टॉम लाथम ने 52 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 43 और केन विलियमसन ने 37 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी और मार्को येनसेन ने 2-2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने 37 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बना लिए थे। जीत के लिए 78 गेंद पर 111 रन चाहिए थे। डेविड मिलर 18 और क्विंटन डी कॉक 84 रन बनाकर क्रीज पर थे। तभी बारिश आ गई। इसके बाद मैच नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के तहत 7 रन से हराया। इंग्लैंड का पिछला वॉर्म-अप मैच बारिश से धुल गया था। वह मैच गुवाहाटी में ही था। बांग्लादेश ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया था। साउथ अफ्रीका का वॉर्म-अप मैच धुल गया था। तिरुवनंतपुरम में यह मैच था। World Cup: विश्व कप सेमीफाइनल में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत शर्मनाक, 3 मैच में बनाए सिर्फ 11 रन
ICC Cricket World Cup Warm-up Matches, 2023
England
197/6 (24.1)
Bangladesh
188/9 (37.0)
Match Ended ( Day – Match 6 )
England beat Bangladesh by 4 wickets (D/L method)
ICC Cricket World Cup Warm-up Matches, 2023
England
197/6 (24.1)
Bangladesh
188/9 (37.0)
Match Ended ( Day – Match 6 )
England beat Bangladesh by 4 wickets (D/L method)
England vs Bangladesh World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैड,न्यूजीलैंड,बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के पास तैयारियों को परखने का आखिरी मौका।
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मैच में भी बारिश ने खलल डाल दिया है। गुवाहाटी में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 30 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बना लिए थे। मेहदी हसन मिराज 60 और तौहिद हृदोय 5 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मैच की बात करें तो मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 59 और तौहिद हृदोय 5 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 29.3 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। तिरुवनंतपुरम में बारिश के पहले से आसार थे। खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 29 ओवर में 1 विकेट पर 171 रन बना लिए थे। टॉम लाथम 19 और ग्लेन फिलिप्स 7 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश की हालत खराब है। मुश्फिकुर रहीम 8 रन बनाकर आउट। आदिल राशिद ने विकेट लिया। बांग्लादेश की टीम 21 ओवर में 105 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है। महमुदुल्लाह 5 और मेहदी हसन मिराज 36 रन बनाकर क्रीज पर।
डेवोन कॉनवे 73 गेंद पर 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। टॉम लाथम 15 और ग्लेन फिलिप्स 1 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्कोर 26.5 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन।
इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खो दिए हैं। तंजीद हसन अर्धशतक से चूके। उन्होंने 45 रन बनाए। मार्क वुड ने विकेट लिया। बांग्लादेश का स्कोर 18 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन। मेहदी हसन मिराज 29 और मश्फिकुर रहीम 1 रन बनाकर क्रीज पर।
केन विलियमन 51 गेंद पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर टॉम लाथम क्रीज पर। डेवोन कॉनवे 64 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्कोर 23 ओवर में 1 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन 45 और मेहदी हसन मिराज 18 रन बनाकर क्रीज पर। लिटन दास 5 और नजमुल हसन शान्तो 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। डेवोन कॉनवे 47 और केन विलियमसन 34 रन बनाकर क्रीज पर। न्यूजीलैंड का स्कोर 19 ओवर में 1 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 80 रन की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। तंजिद हसन 30 और मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 12 और डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर क्रीज पर।
रीस टॉप्ले ने लिटन दास और नजमुल हसन शान्तो को पवेलियन भेजा। लिटन दास 5 और शान्तो 2 रन बनाकर आउट। तंजिद हसन 21 और मेहदी हसन मिराज 1 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट 32 रन। रीस टॉप्ले 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं।
लुंगी एनगिडी ने विल यंग को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन। केन विलियमसन बगैर खाता खोले और डेवोन कॉनवे 7 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका की ओर से लुगी एनगिडी ने 3 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिए हैं। मार्को यानसेन ने 3 ओवर में 16 रन दिए हैं।
बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की। रीस टॉपले साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद नोबॉल रही। अगली गेंद पर तंजीद ने छक्का जड़ दिया। हालांकि, यह नोबॉल रही। इस तरह बांग्लादेश के खाते में बिना एक भी गेंद के 8 रन आ गए। तंजीद ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया। इस तरह पहले ओवर से बांग्लादेश के खाते में 13 रन आए।
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरुआत की। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी पहला ओवर लेकर आए। कॉनवे पहली तीन गेंद में खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। अगली गेंद पर यंग ने भी एक रन लेकर अपना खाता खोला। पहले ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट पर 2 रन है।
इंग्लैंड (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, डेविड विली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, गस एटकिंसन।
बांग्लादेश (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): तंजीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी।
साउथ अफ्रीका (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉनसेन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, लिजाद विलियम्स, टेम्बा बावुमा, तबरेज शम्सी।
तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड ने अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया था और मोहम्मद सिराज के शतक पर पानी फेर दिया था।
गुवाहाटी में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश का यह दूसरा अभ्यास मैच है। उसने अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वह मैच भी इस ग्राउंड पर 29 सितंबर को खेला गया था।
जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दो अक्टूबर को विश्व कप में दो अभ्यास मैच खेले जाने हैं। तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होनी है। वहीं, गुवाहाटी में बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं।
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड गुवाहाटी में बांग्लादेश से भिड़ेगा। 30 सितंबर को भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पहला अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।जोस बटलर की इंग्लैंड टीम 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2019 विश्व कप फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इससे पहले वह अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी। भारत आने से पहले, इंग्लैंड ने पहला मैच हारने के बाद कीवी टीम को 3-1 से हराया था। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने 29 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में जीत हासिल की थी। बांग्लादेश ने पिछले हफ्ते श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच रद्द हो गा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच अभ्यास मैच भी बेनतीजा रहा था। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच पर भी बारिश का संकट है।
