अफगानिस्तान ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में पहला उलटफेर कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम पांचवीं बार विश्व कप के इतिहास में अपसेट का शिकार हुई। अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत में स्पिनर मुजीब उर रहमान का अहम योगदान रहा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया।
आज की जीत और मेरी ट्रॉफी उन लोगों के लिए- मुजीब
मुजीब उर रहमान ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों को समर्पित कर दिया। मैच खत्म होने के बाद मुजीब ने कहा कि आज की यह ऐतिहासिक जीत और मेरी यह ट्रॉफी उन लोगों के लिए है जो हेरात में भूकंप से प्रभावित हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले हेरात में आए भयंकर भूकंप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अफगानिस्तान की टीम 11 अक्टूबर को जब भारत के खिलाफ दिल्ली में खेलने उतरी थी तो उस मैच में सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे थे। टीम ने इस तरह से मारे लोगों को श्रद्धांजलि दी थी।
डिफेंडिंग चैंपियन को हराना गर्व का क्षण- मुजीब
मुजीब उर रहमान ने इस शानदार जीत पर बोलते हुए आगे कहा कि वर्ल्ड कप में आना और डिफेंडिंग चैंपियन को मात देना हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है। यह पूरी टीम की उपलब्धि है, हमने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है। हमने बहुत बड़ी टीम को हराया है। इस जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अद्भुत प्रदर्शन शामिल है। मुजीब ने अपनी गेंदबाजी पर बोलते हुए कहा कि इस पिच पर स्पिनर के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था, लेकिन आपके बेहतर फील्डर हैं तो आप अच्छा कर सकते हैं। मुजीब उर रहमान ने आगे कहा कि हम टूर्नामेंट में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखने का प्रयास करेंगे।
हम उस स्तर का नहीं खेले जैसा चाहते थे- बटलर
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार ने इंग्लैंड के खेमे में भी खलबली मचा दी है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। बटलर ने कहा कि हम बल्ले और गेंद दोनों से उस स्तर का गेम नहीं खेल पाए जैसा हम चाहते थे। अफगानिस्तान के पास बेहतरीन गेंदबाज थे। उनके खेल की तारीफ बनती है। बटलर ने आगे कहा कि टॉस जीतना और फिर इतने रन देना निराशाजनक रहा, उतनी ओस भी देखने को नहीं मिली जितनी हमने सोची थी। हम इस हार पर विचार करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे।