आईपीएल के महामुकाबले के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। लेकिन इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोज वैली पोंजी घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में तीन कंपनियों की करीब 70 करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क की है। इनमें से एक कंपनी अभिनेता शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर से भी जुड़ी है।

इन तीन कंपनियों में मल्टीपल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता, नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के बैंक खातों को भी कुर्क किया गया है जिनकी रकम कुल 16.20 करोड़ रुपये है।

ईडी ने इनके अलावा रामनगर और महिषदल, पुरबा मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल में 24 एकड़ जमीन, मुंबई के दिलकप चैंबर्स में फ्लैट और ज्योति बसु नगर, न्यू टाउन में 1 एकड़ जमीन कोलकाता में वीआईपी रोड पर एक होटल की संपत्ति रोज वैली ग्रुप की जब्त की है।

 

आईपीएल की टीम केकेआर का मालिकाना हक द नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इसके निदेशकों में अभिनेता शाहरुख खान और पत्नी गौरी के साथ अभिनेत्री जूही चावला का नाम भी शामिल है। बता दें कि शाहरुख खान अक्सर अपनी टीम को चीयर करने के लिए मैदान में पहुंचते हैं। लेकिन इस घटना ने केकेआर की छवि पर दाग जरूर लगा दिया है।