एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम टी20 एशिया कप 2024 में पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच से इंडिया ए की टीम अपना अभियान शुरू करेगी। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए का मैच ओमान के मस्कट में ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 को हॉन्गकॉन्ग बनाम बांग्लादेश ए के बीच मैच से हुई। उद्घाटन मैच में बांग्लादेश ए ने 5 विकेट से जीत हासिल की। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू हुआ था। पहले दिन श्रीलंका ए और अफगानिस्तान ए के बीच भी मैच खेला जाना है। यह भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू हुआ। टूर्नामेंट में ए और बी दो ग्रुप हैं।

भारत ए और पाकिस्तान ए ग्रुप बी में हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए पर पहले नंबर पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी पर पहले नंबर पर रहने वाली टीम ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। दोनों सेमीफाइनल 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

तिलक वर्मा की अगुआई वाली इंडिया ए ग्रुप बी में अपना दूसरा मैच 21 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात और आखिरी मैच 23 अक्टूबर को ओमान से खेलेगी। वहीं, मोहम्मद हारिस की अगुआई वाली 15 सदस्यीय पाकिस्तान ए 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान से भिड़ेगी। उसके बाद 23 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच खेलेगी।

Emerging Asia Cup 2024 India A Schedule In Hindi: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए का शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंसमय
19 अक्टूबरशुक्रवारभारत ए बनाम पाकिस्तान एभारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से
21 अक्टूबररविवारभारत ए बनाम यूएईभारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से
23 अक्टूबरमंगलवारभारत ए बनाम ओमानभारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से
25 अक्टूबरगुरुवारपहला सेमीफाइनलभारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से (क्वालिफाई होने पर)
25 अक्टूबरगुरुवारदूसरा सेमीफाइनलभारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से (क्वालिफाई होने पर)
27 अक्टूबररविवारफाइनलभारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से (क्वालिफाई होने पर)

Emerging Asia Cup Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए के ग्रुप मुकाबले भारतीय समयानुसार कितने बजे से खेले जाएंगे?
    इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए के ग्रुप मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
  • भारत में इमर्जिंग एशिया कप का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर किया जाएगा?
    दुर्भाग्य से, इमर्जिंग एशिया कप का भारत में किसी भी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा।
  • भारत में इमर्जिंग एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
    इमर्जिंग एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।