यश ढुल की कप्तानी में इंडिया ए का एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने 19 जुलाई 2023 (बुधवार) को पाकिस्तान ए को 8 विकेट से हरा दिया। ग्रुप बी में टीम 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर रही। टीम एक भी मैच नहीं हारी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंद से राजवर्धन हैंगरगेकर ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो साई सुदर्शन ने शतक जड़ा। टीम ने 36.4 ओवर में 206 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। सेमीफाइनल में उसका सामना बांग्लादेश से होगा।
सुदर्शन ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक पूरा करने के लिए लगातार दो गेंदों पर दो छक्का जड़कर मैच समाप्त किया। 110 में 104 रन की उनकी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके शामिल लगाए। इसके अलावा निकिन जोस ने 64 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सात चौके जड़े। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 20 और यश ढुल 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ने 1-1 विकेट लिए।
ग्रुप स्टेज में अजेय रही भारतीय टीम
इससे पहले राजवर्धन हंगरगेकर के 5 विकेट और मानव सुथार के 3 विकेट की मदद से भारत ने कोलंबो में पाकिस्तान को 205 रन पर आउट कर दिया। इन दोनों के अलावा रियान पराग और निशांत संधू ने 1-1 विकेट लिए। यश ढुल की कप्तानी वाली टीम के लिए यह लगातार तीसरी जीत है। वह टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम रही। सेमीफाइनल में उसका सामना बांग्लादेश से होगा, जबकि पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। दोनों मैच शुक्रवार को होंगे।
भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
टॉस हारने के बाद इंडिया ए ने पाकिस्तान ए बल्लेबाजों के सामने बेहतरीन गेंदबाजी की। चौथे ओवर में हैंगरगेकर ने सैम अयूब को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हैंगरगेकर ने उसी ओवर में ओमायर यूसुफ का विकेट लिया। साहिबजादा फरहान और हसीबुल्लाह खान पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने फिर से विकेट चटकाया, इस बार रियान पराग ने साहिबजादा फरहान का विकेट लिया। उन्होंने 36 गेंद पर 35 रन बनाए। 14वें ओवर में पाकिस्तान 50 रन के पार पहुंच गया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे
पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। 23वें ओवर में उन्होंने दो और विकेट खो दिए जब मानव सुथार ने कामरान गुलाम (15) और हसीबुल्लाह खान (27) को आउट किया। सुथार ने स्लॉग स्वीप मारने के असफल प्रयास के बाद मोहम्मद हारिस (14) को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। यश ढुल ने शॉर्ट मिडविकेट पर कैच कर लिया।
पाकिस्तान 28 ओवर में 6 विकेट खोकर 100 रन के पार पहुंचा
पाकिस्तान 28 ओवर में 6 विकेट खोकर 100 रन के पार पहुंचा। मुबासिर खान और कासिम अकरम ने बोर्ड पर कुछ रन जोड़े, लेकिन निशांत सिंधु की फुल लेंथ गेंद पर मुबासिर खान (28) के हाथों उनकी साझेदारी खत्म हो गई। वह फुल लेंथ गेंद को मिस कर गए जो उनके पैड पर लगी। कासिम अकरम दो रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। 46वें ओवर में हैंगरगेकर ने 48 के स्कोर पर उनका विकेट लिया। इंडिया ‘ए’ ने पाकिस्तान ‘ए’ को 48 ओवर में समेट दिया।