वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मस्ती और पार्टी करने के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आईपीएल में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज विंडीज खिलाड़ियों ने दर्शकों का मनोरंजन सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि अपने अलग-अलग स्टाइल से भी किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो तो हर आईपीएल में नई गर्लफ्रेंड के साथ आते हैं। इसका खुलासा उनकी टीम के ही दीपक चाहर ने कपिल शर्मा के शो पर किया था।

कपिल शर्मा ने सबसे पहले कहा कि वे क्रिस गेल के फैन हो गए हैं। कपिल ने कहा था, ‘‘मुझे गेल ने अपने घर की तस्वीर दिखाई थी। उसने घर के टॉप फ्लोर पर स्वीमिंग पूल बनाया हुआ है। उस तस्वीर में उसकी पत्नी के साथ-साथ कई एक्स-गर्लफ्रेंड थीं। मैंने उनसे पूछा कि इसमें तो आपकी पत्नी भी है तो उन्होंने कहा- हां, इससे कोई समस्या नहीं है।’’ इस पर दीपक चाहर ने कहा, ‘‘हमारी टीम में ड्वेन ब्रावो हैं। उनकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। तीनों से उनके बच्चे हैं। उन्होंने तीनों से शादी नहीं की है। हर साल आईपीएल में उनकी नई गर्लफ्रेंड आती है। हमारे खिलाड़ी उन पर नजर रखते हैं।’’

जब सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली पर निकाला था मैच हारने का गुस्सा, दादा को दी थी सुबह में दौड़ने की सजा

ड्वेन ब्रावो दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है। उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड का नाम जोसना खिता गोंजाल्वेस है। ब्रावो उनके साथ कई सालों से रिलेशन में हैं और दोनों का एक लड़का भी है। ब्रावो का नाम इससे पहले रेजीना रामजीत और नताशा सूरी से जुड़ चुका है। ब्रावो आईपीएल में अब तक चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले हैं। उन्होंने कुल 130 मैचों में 1510 रन बनाने के अलावा 156 विकेट भी लिए हैं।

दीपक चाहर के बाद सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल का एक रोचक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे चौके-छक्के मारने के बाद उन्हें अपनी पत्नी से डांट सुननी पड़ती है। दरअसल, कपिल ने उनसे पूछा कि कभी ऐसा हुआ है कि घर पर पत्नी ने पूछा हो- चौके-छक्के मारने के बाद चीयरलीडर्स को क्यों देख रहे थे?’’ इस पर सूर्यकुमार ने कहा था,‘‘घर तो बहुत दूर की बात है ऐसा तो टीम के होटल में कई बार होता है।’’

मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा था, ‘‘दरअसल, हम वानखेड़े में खेलते हैं। वहां जब भी बाउंड्री या सिक्स मारते हैं तो लेफ्ट या राइट की तरफ देखते हैं। दरअसल, वहां स्क्रीन पिच के लेफ्ट और राइट में है। वाइफ लोग का स्टैंड एक दम सामने होता है। बाउंड्री मारने के बाद लेफ्ट या राइट देखना होता है। इसके बाद जब होटल जाओ तो वाइफ कहती है कि बाउंड्री मारने के बाद उधर क्यों देख रहे थे? वो वाली ज्यादा अच्छी थी क्या?’’