Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना मेहद मजबूत नजर आ रही वेस्ट जोन के साथ हुआ। वेस्ट जोन की टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम थे, लेकिन इस टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर को इसका कोई लाभ नहीं मिला और ये टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई।
शार्दुल ठाकुर की टीम फाइनल के रेस से हुई बाहर
इस मैच में वेस्ट जोन ने पहले बैटिंग की थी और फिर रजत पाटीदार के 184 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 438 रन बनाए थे। इसके जबाव में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 600 रन बना दिए और 162 रन की बढ़त बना ली। इसके बाद वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की 64 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 216 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
पहली पारी में सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन पर बढ़त ली थी और इस आधार पर ये टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही और फाइनल में इस टीम का सामना अब मोहम्मद अजहरुद्दीन की टीम साउथ जोन के साथ होगा और ये मैच 11 सितंबर से बेंगलुरु में ही खेला जाएगा। इस मैच में सारांश जैन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की तरफ से सारांश जैन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए यानी इस मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट लिए। सारांश ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद 63 रन की पारी भी खेली थी।
इस मैच में पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 4 रन बनाए थे जबकि श्रेयस अय्यर ने 25 रन की पारी खेली थी। हालांकि यशस्वी ने दूसरी पारी में 68 रन जरूर बनाए, लेकिन ये किसी भी काम का साबित नहीं हुआ। पहली पारी में वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 11 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला तो वहीं श्रेयस ने भी 4 ओवर गेंदबाजी की और 9 रन दिए। इस टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा रहे जिन्हें 4 सफलता मिली जबकि अरजान नागवासवाला को 3 विकेट मिले। शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने एक-एक सफलता हासिल की।