Duleep Trophy: ईस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम की कप्तानी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को सौंपी गई है जबकि अभिमन्यु ईश्वरन को इस टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

इशान किशन बने टीम के कप्तान

अभिमन्यु ईश्वरन कई सालों से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा किया था और उनके कुछ मैच खेलने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। अब उम्मीद है कि वह दलीप ट्रॉफी में अपनी काबिलियत साबित करने और आगामी घरेलू सीजन में टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब होंगे।

वहीं दूसरी तरफ इशान किशन ने हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसकी वजह से भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल ऋषभ पंत की जगह इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया था, लेकिन किशन को चोटिल होने की वजह से चयनकर्ताओं ने ओवल टेस्ट के लिए एन जगदीशन को टीम में शामिल किया था।

वैभव सूर्यवंशी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल

मोहम्मद शमी जिन्हें इंग्लैंड के दौरे के लिए फिट नहीं माना गया था उन्हें भी ईस्ट जोन की टीम में दलीप ट्रॉफी के लिए शामिल किया गया है। वह बंगाल के अपने साथी मुकेश कुमार के साथ तेज गेंदबाजी में जलवा दिखाएंगे। इसके अलावा असम के कप्तान रियान पराग को भी इस टीम में शामिल किया गया है जबकि राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, संदीप पैटनिक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीराम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – वैभव सूर्यवंशी, मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन,स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।