हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा अगस्त के अंत में होने वाले 2025-26 के घरेलू सत्र के पहले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में साउथ जोन की टीम की अगुआई करेंगे। अपने पुराने प्रारूप की वापसी करते हुए, दलीप ट्रॉफी में छह क्षेत्रीय टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले साल सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति ने चार टीमों – इंडिया ए, बी, सी और डी का चयन किया था।
तिलक को शनिवार को पांडिचेरी के सीकेम स्टेडियम में हुई साउथ जोन के चयनकर्ताओं की बैठक में कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, पिछले सीजन में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वे हैदराबाद की रणजी ट्रॉफी 2024-25 में नहीं खेल पाए थे। 22 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले महीने हैम्पशायर के लिए पहले काउंटी मैच में खेलने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। तिलक ने एसेक्स के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में शतक बनाया और अगली चार पारियों में 56, 47 और 100 रन बनाए।
मोहम्मद अजहरुद्दीन उपकप्तान
अहमदाबाद में रणजी सेमीफाइनल में करियर के सर्वश्रेष्ठ 177 रनों के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उपकप्तान बनाया गया है। पिछले सीजन में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने वाली केरल की प्लेइंग 11 के चार सदस्यों को टीम में शामिल किया गया है। इनमें बल्लेबाज सलमान निजर और तेज गेंदबाज बेसिल एनपी और निधिश एमडी शामिल हैं।
र स्मरण को स्टैंडबाय रखा गया
हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने एलीट सिस्टम में वापसी करते हुए सात मैचों में 934 रन बनाए थे। उनको टीम में शामिल किया गया है। पिछले रणजी सीजन में कर्नाटक के लिए 516 रनों के साथ शीर्ष पर रहने वाले आर स्मरण को स्टैंडबाय रखा गया है।
एन जगदीशन का चयन
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत की चोट के बाद पहली बार भारतीय टीम में चुने गए तमिलनाडु के विकेटकीपर एन जगदीशन को भी चुना गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और आर साई किशोर को भी टीम में शामिल किया गया है।
28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी शुरू
दलीप ट्रॉफी सीजन की शुरुआत 28 अगस्त को बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नॉर्थ जोन-ईस्ट जोन (क्यूएफ1) और सेंट्रल जोन-नॉर्थ ईस्ट जोन (क्यूएफ2) के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के साथ होगी। इसके बाद साउथ जोन का सामना क्यूएफ1 के विजेता से होगा, जबकि वेस्ट जोन का सामना क्यूएफ2 के विजेता से 4 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में होगा।
साउथ जोन दलीप ट्रॉफी 2025 टीम
तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पांडिचेरी), सलमान निज़ार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार विशाक (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौथंकर (गोवा)।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी
मोहित रेडकर (गोवा), आर स्मरण (कर्नाटक), अंकित शर्मा (पांडिचेरी), एडेन एप्पल टॉम (केरल), आंद्रे सिद्धार्थ (तमिलनाडु), शेख रशीद (आंध्र)।