दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया ए ने इंडिया डी पर शिकंजा कस लिया है। मंयक अग्रवाल की अगुआई वाली टीम की बढ़त 400 से ज्यादा की हो गई है। इसका पूरा श्रेय प्रथम सिंह को जाता है, जो घरेलू क्रिकेट में रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हैं। बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने 189 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में मौका मिला।
32 साल के प्रथम सिंह ने पिछले रणजी सीजन में 12 पारियों में 530 रन बनाए थे। इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ा था। दिल्ली में जन्में इस खिलाड़ी ने 2017 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। प्रथम दो बार इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2017 में उन्हें गुजरात लायंस और 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना था। हालांकि, उन्होंने कोई मैच नहीं खेला।
GMAT में में 800 में से 700 अंक लेकर आए
क्रिकेट के साथ प्रथम पढ़ाई में भी अव्वल हैं। 2021 में कोरोना के दौरान जब प्रथम क्रिकेट से दूर अपने फ्लैट पर खाली रह रहे थे। इंजीनियर से क्रिकेटर बने प्रथम ने जीमैट (GMAT) की तैयारी शुरू की। टेस्ट में 800 में से 700 अंक लेकर आए। इसके बाद हैदराबाद के इंडियन स्कूल बिजनेस में एमबीए में एडमिशन लिया।
प्रथम ने एमबीए को लेकर क्या कहा
प्रथम ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मेरा सपना हमेशा से क्रिकेट खेलना रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि शिक्षा आपको अपने क्षितिज को व्यापक बनाने में मदद करती है। मेरे विचार से एमबीए करने से मुझे अपने क्रिकेट में भी मदद मिलेगी। हमारा (क्रिकेटरों) करियर सीमित होता है, ऐसे में यह मुझे यह जानने में मदद करेगा कि अपने पैसे का उपयोग कैसे करें। अपने फंड में विविधता लाएं और स्टार्ट-अप बिजनेस में निवेश करने में मेरी मदद करें।” प्रथम तीन क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। उन्हें लगता है कि एमबीए करने से उन्हें स्पोर्ट्स बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।