Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी में हनुमा विहारी की अगुआई वाली साउथ जोन की ओर से खेल रहे साई किशोर ने शनिवार को नॉर्थ जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन सात विकेट लेकर कहर बरपाया। आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम गुजरात टाइटंस के हिस्सा रहे किशोर ने पहले चार विकेटों में से केवल एक विकेट हासिल किया, लेकिन मध्यक्रम और निचलेक्रम को उन्होंने झकझोर कर रख दिया। उन्होंने 25 ओवर में 70 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली वेस्ट जोन की टीम ने सेंट्रल जोन को 501 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किशोर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

किशोर का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 107 रन देकर 6 विकेट था। आईपीएल 2022 से पहले वह महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। किशोर ने नॉर्थ जोन के खिलाफ दूसरी पारी में पहला विकेट यश ढुल का लिया। उन्होंने 39 रन बनाए। किशोर ने इसके बाद 43 रनों के अंदर छह विकेट ले लिए।

साउथ जोन के पास 580 रनों की बढ़त

पहली पारी में 630 रनों के विशाल स्कोर के बाद नॉर्थ जोन को साउथ जोन ने पहली पारी में 207 रनों पर समेट दिया। साउथ जोन ने पहली पारी में 423 रनों की बढ़त बना ली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ जोन ने 1 विकेट पर 157 रन बना लिए थे। मयंक अग्रवाल 53 और रवि तेजा 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम के पास 580 रनों की बढ़त है।

सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन का पलड़ा भारी

वहीं सेंट्रल जोन के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली वेस्ट जोन की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। पृथ्वी शॉ के शतक और हेत पटेल के अर्धशतक की मदद से टीम दूसरी पारी में 371 रनों पर ऑल आउट हो गई और सेंट्रल जोन को 501 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सेंट्रल जोन की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 468 रन बना लिए। हिमांशु मंत्री 18 और यश दुबे 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कुमार कार्तिकेय 1 और शुभम शर्मा 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट जोन की ओर से चिंतन गांजा को 1 और शम्स मुलानी को 1 विकेट मिला है।