DPL Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग का जैकपॉट लगा जबकि उनके छोटे बेटे वेदांत सहवाग को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। आर्यवीर और वेदांत दोनों ने दिल्ली के लिए जूनियर क्रिकेट खेला है और इस नीलामी में पहले वेदांत का नाम आया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड रह गए।

आर्यवीर सहवाग 8 लाख रुपये में बिके

सहवाग के छोटे बेटे वेदांत बेशक अनसोल्ड रहे, लेकिन जब आर्यवीर का नाम सामने आया तब इस ओपनर बैटर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ सी लग गई, लेकिन आखिरकार आर्यवीर को 8 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदने में सफलता हासिल की। दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले आर्यवीर अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं। 2024 में वह दिल्ली स्टेट टीम के लिए खेलते हुए 300 रन का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गए थे।

आर्यवीर खेल चुके हैं 297 रन की पारी

आर्यवीर ने दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करते हुए मेघालय के खिलाफ शानदार 297 रन बनाए। आर्य अपने पिता के बेस्ट टेस्ट स्कोर 319 को पार नहीं कर पाए, इसलिए वो फेरारी हासिल करने से भी चूक गए थे। वीरेंद्र सहवाग ने आर्यवीर की 297 रन की पारी के बारे में कहा था कि मेरे बच्चे जानते हैं कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े स्कोर बनाए हैं। इसलिए मैंने उनसे कहा है कि अगर आप स्कूल क्रिकेट में भी 319 रन का आंकड़ा पार कर गए तो मैं आपको एक फेरारी भेंट करूंगा।

सिमरजीत सिंह रहे सबसे महंगे

वहीं दिल्ली प्रीमियर लीग के इस सीजन की नीलामी में सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स में 39 लाख रुपये में खरीदा। दाएं हाथ के यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में वापसी करने वाले नीतीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलेंगे। वह 34 लाख रुपये में इस फ्रेंचाइजी में शामिल हुए। इशांत शर्मा भी वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलेंगे इस टीम ने उन्हें 13 लाख रुपये में खरीदा।