DPL Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए पुरुष टीमों की नीलामी रविवार को की गई। इस सीजन में 8 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी और इसके लिए की गई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए और उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए खेलने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी को पीछे छोड़ दिया।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने दिल्ली प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए छह की जगह आठ टीमों को शामिल करने की घोषणा की है। टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी आउटर दिल्ली वॉरियर्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स को शामिल किया गया है। इससे पहले इस लीग में पिछले सीजन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, पुरानी दिल्ली, वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था।

सिमरजीत सिंह रहे सबसे महंगे

डीपीएल 2025 की नीलामी में सिमरजीत सिंह को खरीदने में साउथ दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लायंस सहित कई फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई। आखिरकार सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें 39 लाख रुपये में खरीदा और वो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं 10 लाख की बेस प्राइस वाले दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने 38 लाख रुपये में खरीदा और वो इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

सिमरजीत ने 14 आईपीएल मैचों में 36.36 की औसत और 10.00 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं जबकि दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने 13 मैचों में 30.64 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे। इस नीलामी के लिए हर टीम के पर्स में 1.5 करोड़ रुपये थे। हालांकि इस राशि से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की कीमत काट ली गई थी। इशांत शर्मा को इस सीजन में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 13 लाख रुपये में खरीदा।

कैटेगरीक्र. सं.खिलाड़ीटीमनीलामी मूल्य
कैटेगरी1सिमरजीत सिंहसेंट्रल दिल्ली किंग्स₹39 लाख
कैटेगरी2नितीश राणापश्चिमी दिल्ली लायंस₹34 लाख
कैटेगरी3सुयश शर्माआउटर दिल्ली वॉरियर्स₹15 लाख
कैटेगरी4इशांत शर्मापश्चिमी दिल्ली लायंस₹13 लाख
कैटेगरी5प्रिंस यादवनई दिल्ली टाइगर्स₹33 लाख
कैटेगरी6दिग्वेश राठीसाउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़₹38 लाख
कैटेगरी7यश ढुलसेंट्रल दिल्ली किंग्स₹15 लाख
कैटेगरी8ललित यादवपुरानी दिल्ली 6₹10 लाख
कैटेगरी9नवदीप सैनीईस्ट दिल्ली राइडर्स₹10 लाख
कैटेगरी10कुलदीप यादवनॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स₹10 लाख