Delhi Premier League 2024: दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रियांश लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में हैं और साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए वो लिए वो लगातार रन बना रहे हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश ने दिखाया है को उनमें भविष्य का बेहतरीन बल्लेबाज बनने के सारे गुण मौजूद हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में जलवा बिखेर रहे प्रियांश ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा जताई है और ऐसा क्यों है इसके बारे में भी उन्होंने बताया।

प्रियांश ने 6 गेंदों पर लगाए थे 6 छक्के

प्रियांश आर्या गजब के पावर हिटर हैं और मैदान के हर तरफ गेंद को भेजने की काबिलियत रखते हैं। वो आक्रामक होकर खेलते हैं और विरोधी गेंदबाज पर दवाब बनाते हैं। डीपीएल 2024 में उन्होंने कई मैचों में अपनी पारी के दम पर टीम को जीत दिलाने का काम किया है। प्रियांश इस लीग में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे और उन्होंने ये कमाल नार्थ दिल्ली टीम के खिलाफ मनन भारद्वाज की गेंद पर किया था। प्रियांश एक ओवर में टी20 में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।

आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं प्रियांश आर्या

प्रियांश ने नार्थ दिल्ली के खिलाफ 50 गेंदों पर 120 रन की पारी खेलीथी और इसी दौरान उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कमाल किया था। प्रियांश आर्या ने अपनी इस कामयाबी के बाद स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए कहा कि वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं और इस टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद करना चाहते हैं क्योंकि इस टीम ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

उन्होंने कहा कि मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलना चाहता हूं क्योंकि विराट कोहली मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और आरसीबी ने आज तक कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और मैं इसमें मदद करना चाहता हूं। उनकी इस इच्छा के बाद यह देखना बाकी है कि आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में प्रियांश आर्य को चुनेगी या नहीं, खासकर तब जब बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है।