Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) की शुरुआत 17 अगस्त यानी शनिवार से होगी और इस टूर्नामेंट के सभी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस लीग के पहले मुकाबले में दिल्ली 6 टीम का सामना दिल्ली सुपरस्टार्ज के साथ होगा और इस मुकाबले से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

बादशाह और सोनम बाजवा करेंगे परफॉर्म

इस ओपनिंग सेरेमनी में फेमस रैपर बादशाह और फिल्म एक्ट्रेस सोमन बाजवा परफॉर्म करेंगे। युवाओं के बीच लोकप्रिय सोनम बाजवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को डीपीएल 2024 में परफॉर्म करने को लेकर जानकारी दी। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 5.30 बजे से होगी।

दिल्ली 6 का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार के साथ

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन के पहले मुकाबले की बात करें तो इसमें दिल्ली 6 का साना साउथ दिल्ली सुपरस्टार के साथ होगा और इस मैच की शुरुआत रात 8.30 बजे से होगी। दिल्ली 6 की तरफ से इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि पंत इस सीजन में पहले मैच में ही खेलेंगे और इसके बाद वो दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे जिसकी वजह से वो दिल्ली 6 के लिए बाद के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

शनिवार को होने वाले मुकाबले में पंत और इशांत के अलावा आईपीएल में खेलने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें आयुष बदोनी भी शामिल हैं जो साउथ दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे। साउथ दिल्ली की टीम में कुलदीप यादव और शुभम दुबे जैसे खिलाड़ी भी हैं। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लीग में महिलाओं के भी मुकाबले खेले जाएंगे। डीपीएल 2024 में कुल 40 मैचों का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाओं के 7 मुकाबले जबकि पुरुषों के 33 मैच खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 8 सितंबर 2024 को खेला जाएगा।

पुरानी दिल्ली 6 की टीम

ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार की टीम

आयुष बदोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सहरावत, तरूण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमन हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया।