इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 3 मैच खेल चुकी है, लेकिन उसे सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई है। वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्यों में शामिल कृष्णामचारी श्रीकांत ने दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को कई अहम सलाह दी हैं।

पहला मैच जीतने के बाद पटरी से उतरी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ की थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अगले दो मैच गंवा दिये। चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्ष क्रम लगातार संघर्ष कर रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीनों मुकाबलों में रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी के साथ ओपनिंग करना पसंद किया है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 3 पर आये। अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 3 मैच में 3 विकेट ही लिए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो अगले दोनों मैच में उन्होंने औसतन 11 से ज्यादा प्रति ओवर रन दिये।

राहुल त्रिपाठी को बाहर करने की हो रही मांग

पिछले तीनों मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी के दोनों बल्लेबाज एकसाथ नहीं चल पाए। दो मुकाबलों में टीम को बढ़िया शुरुआत देने वाले रचिन रविंद्र राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए। राहुल त्रिपाठी शुरुआती दोनो मुकाबलों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को मौका दिया, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए।

जेमी ओवरटन ने पहले गेंदबाजी में 2 ओवर में 30 रन दिए और बल्लेबाजी में 8वें नंबर पर उतरकर नाबाद 11 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी के संघर्ष करने और डेवोन कॉनवे को नजरअंदाज करने से लोगों की भौहें तन गई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने और अंशुल कम्बोज जैसे तेज गेंदबाज को लाने की भी मांग की जा रही है।

अश्विन को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखिए: श्रीकांत

हालांकि, क्रिस श्रीकांत का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहिए, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए जेमी ओवरटन की जगह डेवोन कॉनवे को शामिल करने की वकालत की है। अपने YouTube चैनल चीकी चीका पर बोलते हुए, श्रीकांत ने कहा, डेवोनकॉनवे को प्लेइंग इलेवन में आना चाहिए।

जेमी ओवरटन की जगह डेवोन कॉनवे खेलें: : श्रीकांत

श्रीकांत ने कहा, ‘डेवोन कॉनवे को जेमी ओवरटन की जगह पर आना चाहिए और साथ ही अंशुल कम्बोज को भी इलेवन में शामिल करना चाहिए। अश्विन के मामले में, उन्हें बाहर मत करो, लेकिन उन्हें पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोको। वह जडेजा और नूर अहमद के साथ 7 से 18वें ओवर के बीच प्रभावी हो सकते हैं। वे तीनों आसानी से कम से कम 10 ओवर निपटा सकते हैं। मैं राहुल त्रिपाठी को बाहर करूंगा और अंशुल कम्बोज को लाऊंगा और फिर जेमी ओवरटन की जगह डेवोन कॉनवे को लाऊंगा।’

चेन्नई सुपर किंग्स की इसलिए भी आलोचना होती है कि वे मुंबई इंडियंस की तरह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका नहीं देते। इस सीजन की बात करें तो बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ बेंच पर बैठे हैं। श्रीकांत ने कहा कि 18 वर्षीय खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। श्रीकांत ने कहा, ‘मैं शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में खिलाऊंगा और आंद्रे सिद्धार्थ को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाऊंगा। यहां तक ​​कि मुकेश चौधरी भी एक अच्छा विकल्प हैं, उन्होंने पहले भी सीएसके के लिए अच्छी गेंदबाजी की है।’