डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार दो दिन के भारत दौरे पर आए। दौरे के पहले दिन यानी 24 फरवरी 2020 को उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप ने भारत के दो बेहतरीन क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी जिक्र किया था। हालांकि, वे दोनों ही क्रिकेटर्स के नाम सही से नहीं बोल पाए थे। उन्होंने सचिन का नाम अंग्रेजी में ‘Soochin Tendolkar’ तो कोहली का ‘Virot Kolee’ कहकर पुकारा।
ट्रंप अपने उच्चारण को लेकर ट्रोल हो गए। आईसीसी ने उनका मजाक उड़ाया। इसी कड़ी में नया नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी जुड़ गया। उन्होंने सचिन को सू चिन कहा। साथ ही ट्वीट कर यह सवाल भी पूछ लिया कि पाकिस्तान दौरे पर जाकर ट्रंप वहां के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान को कैसे पुकारेंगे।
वॉन ने ट्वीट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा का इंतजार नहीं कर सकता। देखना है कि वे फखर जमान को कैसे पुकारते हैं..!!!’ इसके बाद यूजर्स ने पाकिस्तानी ओपनर के नाम को लेकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Can’t wait for @realDonaldTrump to visit Pakistan & see how he pronounces Fakhar Zaman ..!!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 25, 2020
वॉन ने इससे पहले ट्विटर पर सचिन को टैग करते हुए लिखा, आज आप कैसे हैं सू चिन। वॉन की इस पोस्ट को देखकर यूजर्स ने इस दिग्गज खिलाड़ी को ही ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि वो अच्छे हैं माइ-के लाल वॉन।
वहीं एक यूजर ने तो माइकल वॉन के नाम को वुहान से जोड़ दिया। ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था।
How are you today Sue Chin @sachin_rt !!!! #DonaldTrumpIndiaVisit
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 25, 2020
दुनिया के दोनों शीर्ष नेता यानी ट्रंप और मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचे थे। दोनों नेताओं को सुनने के लिए यहां 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे।
इस स्टेडियम को खास अंदाज में तैयार किया गया है। खास सुविधाओं से लैश इस स्टेडियम में बारिश का खास असर मैच पर नहीं पड़ेगा। इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार फैंस बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।