बेंगलुरु में नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के उद्घाटन के मौके पर हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी एक दूसरे से दूर-दूर नजर आए। दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कई अधिकारी इस कार्यक्रम के दौरान बेंगलुरु में नजर आए।
दूर-दूर दिखे शमी-हार्दिक
इस वीडियो में हार्दिक पंड्या बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ नजर आए तो वहीं मोहम्मद शमी उनसे काफी दूर खड़े दिखे। दोनों खिलाड़ियों के बीच चल रही अनबन की खबर काफी समय से सुनी जा रही है और इस वीडियो में ऐसा प्रतीत होता भी दिख रहा है क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे की तरफ देखना भी सही नहीं समझा। कथित तौर पर हार्दिक पांड्या और शमी के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। साल 2022 और 2023 में दोनों गुजरात टीम का हिस्सा थे और शमी ने हार्दिक की कप्तानी में इस टीम के लिए आईपीएल में खेला भी थी। हालांकि साल 2024 सीजन के पहले हार्दिक गुजरात छोड़कर मुंबई के साथ जुड़ गए थे।
शमी ने की थी हार्दिक की आलोचना
कुछ महीने पहले मोहम्मद शमी ने एक घटना का जिक्र किया था जब हार्दिक पंड्या ने उनकी फील्डिंग में हुई गलती के लिए काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। शमी ने सार्वजनिक रूप से हार्दिक के इस व्यवहार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी। वहीं आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या के खराब प्रदर्शन के बाद शमी ने उनकी आलोचना भी की थी। हार्दिक का आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान और खिलाड़ी काफी खराब प्रदर्शन रहा था। पंड्या अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे तो वहीं शमी अपनी इंजरी से उबरने की कोशिश में लगे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले वो इस रणजी सीजन में वह बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
रोजर बिन्नी ने किया नए एनसीए का शुभारंभ
बेंगलुरु में नए एनसीए के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे जो लंबे समय से बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं और वो इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं। नए एनसीए का शुभारंभ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने किया और इस मौके पर जय शाह, राजीव शुक्ला के अलावा कई बीसीसीआई अधिकारी भी मौजूद थे। बेंगलुरु में नए एनसीए का नाम बदलकर बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कर दिया गया है।