Discussion on India vs Pakistan Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर साइमन ओडॉनेल ने धमाकेदार खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज कराने पर चर्चा हो रही है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती। आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में ही दोनों का आमना-सामना होता है। पिछले दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया नहीं जाएगी और इसका आयोजन कहीं और होगा। इसपर काफी हंगामा बरपा था। इस बीच ओडॉनेल का यह बयान आया है।

एसईएन रेडियो पर ओडॉनेल इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप मैच का उन्होंने कितना आनंद लिया। उन्होंने कहा, “यह शानदार था। यहां टेस्ट मैच खेलने की चर्चा हो रही है। इस टी20 वर्ल्ड कप मैच के मद्देनजर बातचीत हो रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला की भी संभावना है। उन्होंने कहा, “भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला या भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच की भी संभावना है।”

जय शाह का बयान

जय शाह ने बीसीसीआई के 91वें वार्षिक आम बैठक में कहा था, ” एशिया कप 2023 का आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा। हम (भारत) वहां नहीं जा सकते, वे (पाकिस्तान) यहां नहीं आ सकते। पूर्व में भी एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला जा चुका है।” शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के भी अध्यक्ष हैं।

2008 के बाद नहीं हुआ पाकिस्तान दौरा

शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी थी कि वह अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है। भारत ने पिछली बार 2005-06 में टीम इंडिया ने मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद भारत ने एशिया कप के लिए 2008 में पाकिस्तान गया था।