India vs Pakistan Match, Hong Kong Sixes Live Streaming: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान के साथ शुक्रवार, सात नवंबर 2025 को होगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी जबकि पाकिस्तान की टीम की कमान अब्बास अफरीदी संभालेंगे। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दोनों देशों के बीच चल रहे गतिरोध के बीच हो रहा है।

भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे दिनेश कार्तिक

भारत और पाकिस्तान इस साल सितंबर में एशिया कप के दौरान तीन बार आमने-सामने हुए थे और हर मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी। इस बार दोनों टीमें हॉन्ग कॉन्ग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर अपना दबदबा बनाने के लिए बेताब होंगे।
हांगकांग सिक्सेस मनोरंजक क्रिकेट के लिए जाना जाता है जहां हर टीम छह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है।

इस सीजन में दिनेश कार्तिक एक मजबूत भारतीय टीम की अगुआई करेंगे जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। अब्बास अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने अब्दुल समद, ख्वाजा मोहम्मद नफे, माज सदाकत, मोहम्मद शहजाद, साद मसूद और शाहिद अजीज जैसे खिलाड़ियों वाली एक युवा टीम चुनी है।

भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच शुक्रवार, 7 नवंबर को दोपहर 1:05 बजे हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर शुरू होगा। भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

भारत की टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, रॉबिन उथप्पा।

पाकिस्तान की टीम: अब्बास अफरीदी (कप्तान), अब्दुल समद, ख्वाजा मोहम्मद नफे, माज सदाकत, मोहम्मद शहजाद, साद मसूद, शाहिद अजीज।