RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में एक नए रंग में ही नजर आ रहे हैं। दिनेश के लिए आईपीएल 2023 ज्यादा अच्छा नहीं बीता था, लेकिन इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान है और वो लगातार अपनी टीम के लिए रन बनाने में कामयाब हो रहे हैं। मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी देखकर कमेंट करते हुए कहा था कि खुद को पुश कर रहा है, टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा। शायद रोहित की बात को कार्तिक ने ज्यादा संजीदा तरीके से ले लिया और हैदराबाद के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेल डाली और इस दौरान 7 छक्के और 5 चौके लगाए।

38 साल के कार्तिक के लिए वापसी मुश्किल

कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले साफ तौर पर कहा था कि मैं वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हू और मैं उसमें अपना 100 फीसदी दूंगा। अब कार्तिक को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या भारतीय सेलेक्टर्स इसके लिए तैयार हैं और इसका जवाब साफ तौर पर होगा नहीं। कार्तिक को वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी इसके पीछे कुछ वजह है। सबसे पहला कारण ये कि कार्तिक अब 38 साल के हो चुके हैं और भारतीय सेलेक्टर्स अब आगे की तरफ देख रहे हैं साथ ही कार्तिक भारत के लिए अब टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रहे हैं।

तीसरे विकेटकीपर के लिए टीम में नहीं है जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के फ्रंट विकेटकीपर ऋषभ पंत होंगे जो पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। यही नहीं इस टूर्नामेंट के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन, केएल राहुल और इशान किशन में से कोई भी हो सकता है और ये सभी इस सीजन में रन बना रहे हैं। इन तीनों में से खास तौर पर संजू और राहुल की बल्लेबाजी अच्छी हो रही है। वहीं दिनेश कार्तिक निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं तो भारत के पास निचले क्रम पर भी कई विकल्प हैं जिसमें शिवम दूबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या मौजूद हैं और ये सभी भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं इस स्थिति में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में तीसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जाए इसकी संभावना ना के बराबर है।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 205.45 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। 6 पारियों में कार्तिक ने 110 गेंदों का सामना किया है और कुल 226 रन बनाए हैं। इस सीजन में अब तक कार्तिक ने 2 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 83 रन रहा है और उन्होंने सीजन में अब तक खेले मुकाबलों में 16 चौके और 18 छक्के लगाए हैं। दिनेश कार्तिक 6 पारियों में 3 बार नाबाद भी रहे हैं।