आईपीएल 2023 के लिए हुई मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 10-12 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक का नाम प्रमुख है। आरसीबी में रिटेन हुए अधिकतर खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सबसे सीनियर प्लेयर दिनेश कार्तिक का फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बन चुका है। दिनेश कार्तिक का टीम में एक फिनिशर का रोल है, लेकिन वह अपनी इस जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा पा रहे।
केकेआर के खिलाफ हार की बड़ी वजह रहे कार्तिक!
बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के लिए आरसीबी की एकमात्र उम्मीद दिनेश कार्तिक थे, लेकिन 18वें ओवर में कार्तिक 18 गेंदों में सिर्फ 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए और वहीं से आरसीबी की टीम से जीत से काफी दूर चली गई। दिनेश कार्तिक अभी तक पूरे सीजन में एक भी मैच के अंदर अपना योगदान नहीं दे पाए हैं। केकेआर के खिलाफ उनकी धीमी पारी की वजह से फैंस अब उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे हैं।
आरसीबी ने 5.5 करोड़ में कार्तिक को किया था रिटेन
दिनेश कार्तिक को मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था और इसकी सबसे बड़ी वजह उनका पिछला सीजन था। 2022 में कार्तिक ने एक फिनिशर का रोल अदा करते हुए 16 मैचों में 55 की औसत से 330 रन बनाए थे। इस दौरान वह 10 बार नॉटआउट रहे थे। कार्तिक को उनके इसी प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में भी जगह मिली थी और वो टी20 वर्ल्ड कप भी खेले थे।
इस सीजन में कार्तिक के आंकड़े
पिछले सीजन में हिट रहने वाले दिनेश कार्तिक आईपीएल 16 में बहुत बुरा प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्तिक ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 11.86 की औसत से सिर्फ 83 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ 1 बार नॉटआउट रहे हैं। इस सीजन में अभी तक 28 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस सीजन में अभी तक दिनेश कार्तिक 2 बार साथी खिलाड़ियों को रन आउट भी करा चुके हैं, जिससे यह पता चलता है कि उनका साथी खिलाड़ियों के साथ तालमेल अच्छा नहीं है।
केकेआर के खिलाफ हार की बड़ी वजह रहे कार्तिक
बुधवार को केकेआर के खिलाफ आरसीबी की 21 रन से हुई हार के लिए दिनेश कार्तिक भी जिम्मेदार हैं। इस मैच में 201 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी 20 ओवर में 179 रन ही बना पाई। आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली (54) हाई स्कोरर रहे। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 18 गेंदों के अंदर सिर्फ 22 रन की पारी खेली और वह ऐसे समय पर आउट हुए, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
धोनी से पहले कार्तिक ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू
बता दें कि दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 19 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। कार्तिक ने धोनी से कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। धोनी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन कार्तिक अभी भी खेल रहे हैं। आईपीएल के कारण ही दिनेश कार्तिक ने 2022 में 3 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। दिनेश कार्तिक ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले, लेकिन वहां भी वह फेल रहे थे। अब आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला खामोश है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने कार्तिक को संन्यास ले लेने की बात कही है।
