पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू का मानना ​​है कि भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का विकल्प नहीं है और इसलिए उन्हें कप्तान बने रहना चाहिए। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारने के बाद रोहित की टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है।

रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दिया था जिसकी वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। वहीं दूसरी तरफ से रोहित ने इस असफलता से सबक लेते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में गजब की कप्तानी की और भारत को विजेता बनाया। हालांकि इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य क्या होगा इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है। अब सिद्धू ने रोहित के टेस्ट करियर पर अपनी बात कही और कहा कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभावने के लिए अभी आपके पास रोहित जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है।

क्या रोहित की जगह आए खिलाड़ी ने 150 रन बनाए

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि कभी-कभी मैं हैरान रह जाता हूं कि अगर भारत में 10 लोग हैं तो उनके पास 20 राय हैं। आप मुझे बताइए कि आखिरी समय में आप किसे कप्तान नियुक्त करेंगे और किसने ऐसा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में 5वां टेस्ट नहीं खेल पाए क्योंकि उन्होंने निस्वार्थ भाव से खुद को टीम से बाहर कर दिया। क्या उनके प्रतिस्थापन ने 150 रन बनाए, आपको प्रतिस्थापन की भी आवश्यकता है। यानी पांचवें टेस्ट में रोहित की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई थी क्या उसने 150 रन बनाए थे। यही नहीं आपको रोहित के विकल्प की भी जरूरत पड़ेगी।

सिद्धू ने इसके अलावा इंग्लैंड के पिछले दौरे पर रोहित के शानदार रिकॉर्ड का भी जिक्र किया जहां वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को साल 2027 तक टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप रोहित शर्मा को कैसे बदल सकते हैं, इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड देखें, वहां उनके शतक देखें। आदर्श स्थिति पुराने को बनाए रखना और नए को जानना है। हमें 2027 तक युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रखने की जरूरत है। जब तक आप अच्छा मिश्रण नहीं बनाते, आप अच्छी टीम नहीं बना पाएंगे। यह एक बेबुनियाद सवाल है, रोहित को कप्तान होना चाहिए।