भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। जुरेल ने यह शतक तब लगाया है जब केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों का दोनों पारियों में बल्ला नहीं चला। ऐसे में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद बतौर बल्लेबाज खेलने के दावा ठोका है।

ध्रुव जुरेल ने बीते कुछ समय में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पिछली आठ पारियों (इंटरनेशनल और प्रथम श्रेणी मैचों को मिलकार) में 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए लखनऊ में पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 140 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए।

ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 से बाहर रखना आसान नहीं

इसके बाद ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 125 रन की पारी खेली। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 44 रन बनाए और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा। पहली पारी में उन्होंने नाबाद 132 रन बनाए और नीचे के बल्लेबाजों के साथ मिलकर रन बनाए और इंडिया ए को 255 रन तक पहुंचाया। अब जुरेल को इस दमदार प्रदर्शन के बाद प्लेइंग 11 से बाहर रखना आसान नहीं है।

ऋषभ पंत की वापसी तय

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी। इस दौरान ऋषभ पंत की भारत की प्लेइंग 11 में वापसी तय है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले ध्रुव जुरेल को नितीश कुमार रेड्डी की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। जुरेल बतौर बल्लेबाज खेलते दिख सकते हैं।