India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में शानदार बैटिंग की और शतक लगाया। ध्रव की ये पारी उस विषम परिस्थिति में आई जब इंडिया के शीर्ष 5 बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए। ध्रुव ने अपनी इस पारी के दम पर इंडिया ए की इज्जत बचाने का काम किया। ध्रुव को इस मैच में शुद्ध बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी।
ध्रुव जुरेल ने बचाई टीम की लाज
इस मैच की पहली पारी में इंडिया ने अपने 7 विकेट सिर्फ 126 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इस दौरान छठे नंबर पर बैटिंग करने आए ध्रुव जुरेल एक छोर से टिके रहे और उन्होंने शतक लगाकर ही दम लिया। ध्रुव का साथ कुलदीप यादव ने पूरी तरह से दिया और वो उनके दम पर ही अपने शतक को पूरा करने में कामयाब हो पाए।
ध्रुव ने इस मैच में अपना शतक 145 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 9 चौके निकले। खबर लिखे जाने तक वो शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद थे और पहली पारी में भारत ने 8 विकेट पर 211 रन बना लिए थे। कुलदीप यादव ने काफी धैर्य से बल्लेबाजी की और उन्होंने 88 गेंदों पर एक चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली। ध्रुव और जुरेल के बीच 173 गेंदों पर 79 रन की अहम साझेदारी हुई।
इस मैच की पहली पारी में इंडिया ए के टॉप 5 बल्लेबाज बिखर से गए और किसी के भी बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। केएल राहुल ने 19 रन बनाए जबकि अभिमन्यु ईश्वरन तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। साई सुदर्शन के बल्ले से 17 रन निकले जबकि देवदत्त पडीक्कल 5 रन के स्कोर पर निपट गए। कप्तान ऋषभ पंत का भी बल्ला नहीं चला और वो 24 रन बनाकर आउट हो गए।
