Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने तमिल नाडु के खिलाफ गजब की पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया और इसके दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कर्नाटक के लिए ओपनर शरथ बीआर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
देवदत्त पडीक्कल ने बनाए नाबाद 102 रन
इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो इस टीम के हक में नहीं रहा। कर्नाटक की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए ओपनर शरथ बीआर और कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच 33 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी हुई। मयंक के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर देवदत्त आए और उन्होंने रंग जमा दिया। देवदत्त पडीक्कल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं जिन्हें इस फ्रेंचाइजी ने साल 2025 की नीलामी में 2 करोड़ में खरीदा था।
शरथ बीआर ने 23 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली और आउट हो गए, लेकिन देवदत्त एक छोर पर डटे रहे और नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 46 गेंदों पर 221.74 की औसत के साथ नाबाद 102 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 10 चौके निकले। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए करुण नायर ने निराश किया और सिर्फ 4 रन ही बना पाए।
इसके अलावा कर्नाटक के लिए स्मरण रविचंद्रन ने भी शानदार पारी खेली और देवदत्त का खूब साथ निभाया। रविचंद्रन ने भी 29 गेंदों पर 46 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके जड़े। तमिलनाडु के लिए सोनू यादव ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की और 2 विकेट चटकाए जबकि टी नटराज को एक सफलता हासिल हुई।
विराट कोहली, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच क्या है मनमुटाव? इसे खत्म करना BCCI की जिम्मेदारी
