असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ने जय शाह की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से ये पद एक महीने से अधिक समय से खाली था।

सचिव के तौर पर सैकिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ उस बैठक में हिस्सा लिया था जिसे भारत के खराब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आयोजित किया गया था। इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी शामिल हुए थे। वहीं पूर्व सचिव जय शाह भी इसका हिस्सा थे। इसके अलावा प्रभतेज भाटिया को बोर्ड का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया।

कौन हैं देवाजीत सैकिया

असम से ताल्लुक रखने वाले देवजीत सैकिया का बैकग्राउंड बहुआयामी है। उन्होंने क्रिकेट भी खेला और कानून व प्रशासन के क्षेत्र में भी काम किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के रूप में सैकिया ने 1990 और 1991 के बीच 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने विकेटकीपर के रूप में काम किया। उनका क्रिकेट करियर काफी छोटा था और इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 9 शिकार किए जबकि 53 रन बनाने में सफल रहे।

क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद सैकिया ने वकालत के क्षेत्र में काम किया और 28 साल की उम्र में में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू की। अपने कानूनी करियर से पहले उन्होंने खेल कोटे के माध्यम से उत्तरी सीमांत रेलवे और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में भी नौकरी हासिल की थी। सैकिया का क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश साल 2016 में हुआ जब वे हेमंता बिस्वसरमा की अध्यक्षता में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के छह उपाध्यक्षों में से एक बने। बाद में वे 2019 में ACA सचिव बने और फिर इसके बाद वो साल 2022 में BCCI के संयुक्त सचिव भी बने।

इस बीच आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।